---Advertisement---

71th BPSC Exam 2025: प्रारंभिक परीक्षा के लिए करें गये 4.39 लाख आवेदन, 10 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

71th BPSC Exam 2025

71th BPSC Exam 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से निकाले गये इस वर्ष के आवेदन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई है। इस 71वीं बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 4.39 लाख अभ्यर्थियों ने इस वर्ष आवेदन किये है। इस बार 71वी बिहार लोक सेवा आयोग के 1298 पदों के लिए आवेदन निकाले गये हैंं। जिसकी प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर 2025 को शुरू होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल 4.39 लाख से अधिक उम्मीदवारों के आवेदन आने के बाद कहा जा सकता है कि इस वर्ष BPSC की एक पद के लिए औसतन 338 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। जिससे ये साफ जाहिर होता है इस बार काफी ज्यादा मात्रा में प्रतिस्पर्धा रहने वाली है। जिसके लिए आपको काफी अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी।

71th BPSC Exam 2025

बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थी प्रत्येक वर्ष आवेदन करते हैं तथा वर्षों इसकी तैयारी करते हैं। इस परीक्षा को तीन चरणों में संपन्न कराया जाता है। जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा अंत में साक्षात्कार के जरिए अभ्यर्थी का अंतिम रूप से चयन किया जाता है। आइये आपको इसकी परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी बताते हैं।

71th BPSC Exam 2025 (Exam Pattern)

परीक्षा के चरण परीक्षा का प्रकार विषय कुल अंक अवधि
प्रारंभिक उद्देशात्मक सामान्य अध्ययन 150 2 घंटे
मुख्य परीक्षा वस्तुनिष्ठ/ व्यक्तिपरक सामान्य हिंदी

सामान्य अध्ययन-I

सामान्य अध्ययन-II

निबंध

वैकल्पिक पेपर

100

300

300

300

100

प्रत्येक पेपर के लिए निर्धारित समय सीमा 3 घंटे की है।
कुल अंक : 1100
साक्षात्कार शारीरिक रूप से उपस्थित 120

 

  • परीक्षा का तरीका : ऑफलाइन
  • नकारात्मक अंकन : 1/3 अंक
  • सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) होते हैं।

71th BPSC Exam 2025 (26 Post For Clerk, Application Start From 8th July)

बिहार लोक सेवा आयोग ने क्लर्क (लिपिक वर्ग) के 26 पदों पर भी बहाली करने जा रहा है। जिसके लिए आवेदन 8 जुलाई से शुरू किये जाएंगे। BPSC ऑफिस में ही इन पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। इसके आवेदन ऑफलाइन तरीके से मांगे गये हैं। BPSC की तरफ से जारी की गई अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गई है। यदि आप इसमें आवेदन करना चाहेंगे तो आपको BPSC की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के बाद इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon