RO/ARO Exam Date 2025: समीक्षा अधिकारी (RO) व सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। आज आयोग इस परीक्षा की तिथि को लेकर के बैठक करने वाला है, जिसमें परीक्षा की तिथि तथा परीक्षा से जुड़ी अन्य चीजें निश्चित की जाएंगी। मंगलवार को आयोग ने सभी जिलों के नोडल अफसरों की बैठक बुलाई है जिसमें इस परीक्षा की तिथि जारी की जाएगी।
27 जुलाई को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के इतिहास की सबसे बड़ी प्रारंभिक परीक्षा का सफल आयोजन सफलता पूर्वक करवाने के लिए आयोग को काफी बड़ी चुनौती के सामान साबित हो रहा है। RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2023 पिछले साल 11 फरवरी को प्रदेश में 58 जिलों के 2387 केंद्रो में संपन्न होना सुनिश्चित किया गया था। जिसमें समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों पर भर्ती के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था।
RO/ARO Exam Date 2025
इस बार प्रदेश के सभी जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आपको बता दें कि इस बार से अब दो प्रश्नपत्रों की जगह एक प्रश्नपत्र ही होगा। बैठक में अफसरों को परीक्षा संबंधी प्रक्रिया और नए नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही आयोग 10 दिन पूर्व इस परीक्षा के प्रवेश पत्रों को जारी करेगा। इस परीक्षा को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसमें केंद्रो के निर्धारण की प्रक्रिया भी अब पूरी हो चुकी है और आज परीक्षा की तिथियां भी घोषित कर दी जाएंगी। इस परीक्षा का इंतजार कर रहें अभ्यर्थियों के लिए ये काफी अच्छी खबर है।
ये आयोग के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा साबित होने जा रही है, क्योंकि पहली बार आयोग कि किसी परीक्षा के लिए इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। यह परीक्षा डेढ़ साल बाद दोबारा आयोजित की जा रही है। प्रारंभिक परीक्षा जो 11 फरवरी को संपन्न होनी थी, पेपर लीक हो जाने के बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था।
Related Posts




RO/ARO Exam Date 2025 (Rule Changed For RO/ARO Exam This Time)
प्रदेश सरकार ने केंद्र निर्धारण के नियमों में व्यापक परिवर्तन किया है और UPPSC को परीक्षा का प्रारूप बदलना पड़ा है। पिछली बार जहां प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते थें इस बार से एक प्रश्न पत्र की ही परीक्षा होगी ताकि पूरे तंत्र को परीक्षा की निगरानी में लगाया जा सकें। इस बार अब परीक्षा में काफी बदलाव किया गया है। पहले जहां दो व एक घंटे की दो पालियों में परीक्षा होती थी अब तीन घंटे की एक पाली में सुबह 9.30 से दोपहर 12.20 के बीच परीक्षा को संपन्न कराया जायेगा। एक ही पेपर में सामान्य अध्ययन एवं सामान्य हिंदी के प्रश्नों को शामिल किया गया है। तथा परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में संपन्न कराई जाएंगी।