CTET 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। परीक्षार्थियों को नोटिस का इंतजार है। CTET जुलाई 2025 का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सीटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को योग्यता, रजिस्ट्रेशन स्टेप्स और अन्य महत्वूपूर्ण जानकारियों को जानना चाहिए।
CBSE प्रत्येक वर्ष दो बाद सीटीईटी परीक्षा को आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर-1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार पहली कक्षा में से लेकर पांचवी कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के योग्य माने जाएंगे, जबकि पेपर-2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के योग्य माने जाएंगें।
CTET 2025 (CTET Paper-1)
CTET परीक्षा में (पहली से पांचवी कक्षा तक) के लिए आवेदन करने के लिए उममीदवार को 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन/ 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं चार वर्षीय बीएड/ 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास एवं दो वर्षीय डिप्लोमा इन एजुकेशन (स्पेशल एजुकेशन) होना अनिवार्य होता है।
CTET 2025 (CTET Paper-2)
CTET की दूसरी परीक्षा (कक्षा छठीं से आठवी कक्षा तक) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा इन एलिमेट्री एजुकेशन/50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन एवं बीएड/50 फीसदी मार्क्स के साथ/12वीं पास एवं चार वर्षीय बीएड/50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास एवं चार वर्षीय बीए/बीएसईएड होना अनिवार्य है।
CTET 2025 (Application Fee)
आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अप्लाई करना होता है। इसमें आवेदन ऑनलाइन होते हैं, ऑफलाइन या अन्य तरीके से आवेदन स्वीकार नहीं कियें जाते हैं।
Related Posts




Paper-1 | Paper-2 | |
GEN/OBC/EWS | ₹1000/- | ₹1200/- |
SC/ST/PH | ₹500/- | ₹600/- |
CTET Exam 2025(Why is CTET 2025 Delayed?)
CBSE से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की कुछ आंतरिक परीक्षाओं की वजह से परीक्षा में देरी हुई है। जिससे शेड्यूल पर काम चल रहा है। यदि एनसीटीई की गाइडलाइन प्राप्त हो गई तो चार स्तरों पर परीक्षा इसी साल से आयोजित हो सकती है। (CBSE) सीटीईटी के निदेशक जेके यादव का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में चार स्तरों पर परीक्षा कराने का दिशानिर्देश है। इसकी नीति एनसीटीई तैयार कर रही है। सीबीएसई को उसी दिशानिर्देश के आधार पर परीक्षा आयोजित करानी है। गाइडलाइन मिलने के बाद चार स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी। संभवतः अगले साल से यह लागू होगा।
CTET Exam 2025(What is CTET?)
CTET यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। परीक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य यह तय करना होता है कि कोई व्यक्ति स्कूल में शिक्षक बनने के योग्य है या नहीं। जो अभ्यर्थी D.LED या B.ED जैसे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स को पूर्ण कर चुके हैं, वे इसमें भाग ले सकते हैं। सीटीईटी पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और बहुत से निजी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए योग्य माने जाते है।