CTET Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से मान्यता प्राप्त स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों में अब 9वीं तथा 12वीं में शिक्षक बनना आसान नहीं होने वाला है। शिक्षकों को अब से इन कक्षाओं में पढ़ाने के लिए CTET परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। जल्द ही 9वीं तथा 12वीं के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की नई गाइडलाइन जारी होगी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की ओर से इसको लेकर के नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में यह तैयार हो रही है। NCTE और CBSE दोनों मिलकर इन नई गाइडलाइन को तैयार करने तथा लागू करने में साथ ही काम कर रही है। मालूम हो कि अब तक सीटीईटी की परीक्षा दो स्तरों के लिए ली जाती है।
CTET Exam 2025
कक्षा 1-5 तथा 6-8 के लिए ही अब तक सीटीईटी की परीक्षा दो स्तरों में होती थी। लेकिन अब 9वीं तथा 12वीं के लिए भी यह परीक्षा आयोजित को जाएगी। NCET के द्वारा जारी गाइडलाइन जारी होने के बाद इस साल या अगले वर्ष से निश्चित ही परीक्षा इन कक्षाओं के लिए आयोजित होगी।
CTET Exam 2025(Why is CTET 2025 Delayed?)
CBSE से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की कुछ आंतरिक परीक्षाओं की वजह से परीक्षा में देरी हुई है। जिससे शेड्यूल पर काम चल रहा है। यदि एनसीटीई की गाइडलाइन प्राप्त हो गई तो चार स्तरों पर परीक्षा इसी साल से आयोजित हो सकती है। (CBSE) सीटीईटी के निदेशक जेके यादव का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में चार स्तरों पर परीक्षा कराने का दिशानिर्देश है। इसकी नीति एनसीटीई तैयार कर रही है। सीबीएसई को उसी दिशानिर्देश के आधार पर परीक्षा आयोजित करानी है। गाइडलाइन मिलने के बाद चार स्तर पर परीक्षा आयोजित होगी। संभवतः अगले साल से यह लागू होगा।
CTET Exam 2025(What is CTET?)
CTET यानि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। परीक्षा को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य यह तय करना होता है कि कोई व्यक्ति स्कूल में शिक्षक बनने के योग्य है या नहीं। जो अभ्यर्थी D.LED या B.ED जैसे शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स को पूर्ण कर चुके हैं, वे इसमें भाग ले सकते हैं। सीटीईटी पास करने के बाद अभ्यर्थी केंद्र सरकार के अधीन स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और बहुत से निजी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए योग्य माने जाते है।
Related Posts




CTET Exam 2025(Present Qualification for Teacher in 9th &12th)
वर्तमान समय में 9वीं तथा 12वीं में शिक्षक बनने के लिए बीएड तथा स्नातकोत्तर की जरूरत होती है। हालांकि कुछ स्कूलों में इसके साथ ही सीटीईटी 6-8 उत्तीर्ण होना भी वांछनीय होता है। मालूम हो कि CBSE स्कूलों में कुल शिक्षकों में से एक निश्चित प्रतिशत शिक्षकों को CTET क्वालीफाई होना अनिवार्य है। स्कूलों में 10 शिक्षकों का CTET क्वालीफाई होना जरूरी है, और यदि स्कूल में 20 शिक्षकों की जरूरत है तो दस शिक्षकों को CTET क्वालीफाई़ड आने बाद बाकियों से केवल बीएड और स्नातकोत्तर की योग्यता ही मांगी जाती है।
इस नई गाइडलाइन को जारी होने में अभी समय लगेगा। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि अब से CTET चार स्तरों पर लिए जाने की तैयारी हैं जिसमें बाल वाटिका के लिए भी शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी। शिक्षा में समय की मांग के अनुसार गुणवत्ता सुधार के ध्येय से इसकी तैयारी हो रही है।