---Advertisement---

IBPS PO Notification 2025: IBPS PO Notification 2025 Out Now for 5208 Vacancies, Exam Pattern has Changed, See Full Detail Before Apply

IBPS PO Notification Out 2025

IBPS PO Notification 2025: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने  Probationary Officers (PO) के पदों के लिए नोटिफिकेशन निकाल दिया है। 2011से प्रत्येक वर्ष IBPS इस पद के लिए भर्ती निकालता आ रहा है और इस साल ये इसका 15वां सत्र है। इसके तहत ये 11 पब्लिक सेक्टर बैकों में नौकरी के लिए आवेदन मांगता है।

IBPS PO ने इस वर्ष के लिए कुल 5,208 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसका नोटिफिकेशन कल 30 जून को रिलीज कर दिया गया है। जिसमें अप्लाई करने के लिए इसकी Application Window 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक खुली रहेगी। इस वर्ष इसके परीक्षा पैटर्न में थोड़ा सा बदलाव आया है जिसके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं।

IBPS PO 2025 (Exam Summary)

संस्था का नाम Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पोस्ट का नाम Probationary Officer (PO)
कुल पद 5208
Application Mode Online
Online Registration Date 1 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025
परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन
चयन प्रक्रिया प्री-मेंस-इंटरव्यू
शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन
आयु सीमा 20 वर्ष – 30 वर्ष
वेतन ₹74,000 – ₹76,000

IBPS PO 2025 (Important Dates)

IBPS PO 2025 Notification Out Date 30 जुलाई 2025
Online Registration Start 1 जुलाई 2025
Online Registration End 21 जुलाई 2025
Last Date For Application Fee 21 जुलाई 2025
IBPS PO Prelims Exam Date 2025 17,23,24 अगस्त 2025
IPBS PO Mains Exam Date 2025 12अक्टूबर 2025

IBPS PO 2025 (Important Documents)

  • एक ई-मेल ID
  • फोटो
  • हस्ताक्षर

IBPS PO 2025 (Application Fee)

Category Application Fee
SC/ST/PWD ₹175/-
Gen/Others ₹850/-

IBPS PO 2025 (Educational Qualification)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है या समतुल्य कोई डिग्री मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना अनिवार्य है।
  • Computer Literacy: IBPS PO की नौकरी के लिए आपके पास थोड़ा-बहुत कंम्प्यूटर का ज्ञान होना भी आवश्यक है।

IBPS PO 2025 (Age Relaxation)

SC/ST 5 वर्ष
OBC 3 वर्ष
PWD 10 वर्ष
Ex-Servicemen 5 वर्ष
Widows/Divorced Women 9 वर्ष

IBPS PO Prelims 2025 (Exam Pattern)

Subject No. of Questions Maximum Marks Duration
English 30 30 20 मिनट
सामान्य गणित 35 30 20 मिनट
रीजनिंग 35 40 20 मिनट
कुल 100 100 60 मिनट
  •  प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है।
  • नकारात्मक अंकन : 1/4
  • प्री में चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को मेंस के लिए बुलाया जाएगा।

IBPS PO Mains Exam Pattern 2025

Objective (Subjects) No. of Questions Maximum Marks Time Duration
Reasoning 40 60 50 मिनट
English Language 35 40 40 मिनट
Data Analysis & Interpretation 35 50 45 मिनट
General Economy/Banking Awareness/Digital/Financial Awareness 35 50 25 मिनट
Total 145 200 160 मिनट
English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 30 मिनट
  •  नकारात्मक अंकन : 1/4

IBPS PO Interview 2025

  • प्री और मेंस में सफल छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • इंटरव्यू में न्यूनतम 40% (Qualifying) लाना अनिवार्य है। (SC/ST/OBC/PWD) कैंडीडेट्स को न्यूनतम 35% लाना अनिवार्य है।
  • इंटरव्यू समय सीमा : 15-20 मिनट
  • प्री, मेन्स तथा इंटरव्यू में सफल होने के बाद आपके सारे स्कोर के आधार पर अंतिम रूप से आपको चयनित किया जाएगा।
  • इसमें मेंस तथा इंटरव्यू के लिए 80:20 का अनुपात लिया जाता है।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon