OLA UBER Price Hike: यदि आप भी कहीं आने जाने के लिए Ola, Uber, Rapido आदि Cabs का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए जानना जरूरी है, क्योंकि अब से इनमें जाने के लिए आपको दोगुना किराया देना पड़ेगा। 1जुलाई 2025 से केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा मोटर व्हेकिल एग्रीगेटर गाइडलाइन (MVA) 2025 के अनुसार कई तरह की नई गाइडलाइन तैयार की है।
OLA UBER Price Hike (What is New Guidelines)
- इस गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकारें निजी बाइक को शेयर्ड मोबिलिटी ऐप पर चलाने की परमिशन दे सकती है।
- कैब ड्राइवर्स के पास 5 लाख का हेल्थ इंश्योंरेस और 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस होना चाहिए।
- कस्टमर की तरफ से यदि राइड कैंसिल की जाती है तब भी उसे किरायें का 10 फीसदी देना होगा।
- अधिकतम ₹100 पेनल्टी के तौर पर देना होगा।
- यदि किसी ड्राइवर की रेंटिग बहुत कम है तो उसे ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा।
- उसके बाद यदि ड्राइवर ट्रेनिंग में भी फेल होता है उसकी सारी सेवाएं खत्म कर दी जाएगी।
- कैब ड्राइवर्स को मिलने वाली रेटिंग की हर तीन महीने में समीक्षा होगी।
- सरकार ने कैब में लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस लगाने के लिए कहा है।
OLA UBER Price Hike (New Rules For Ride)
इन नये नियमों के अनुसार यदि पीक ऑवर (जब ट्रैफिक ज्यादा होता है) नहीं चल रहा है तो कैब कंपनियां बेस फेयर (उचित दाम) का 50% तक चार्ज कर सकती है।
Related Posts
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इसी महीने जारी होगी 20वीं किश्त, पीएम का ऐलान
CTET Exam 2025 : CTET 2025 से जुड़ी बड़ी खबर, 22 सितंबर को जारी होगा नोटिफिकेशन
GST New Slab 2025: बहुत बड़ा फेरबदल कर दिया GST में, महंगाई और ज्यादा बढ़ी, मर गया आम आदमी
TET Exam 2025-26: शिक्षकों को टीईटी पास करना जरूरी, न करने पर तुरंत इस्तीफा
- सर्च प्राइसिंग (दामों में बढ़ोत्तरी) के सामय राइड सर्विस देने वाली कंपनियां बेस फेयर का दोगुना किराया वसूल सकती है। यानि यदि पीक ऑवर, त्यौहार, शादी सीजन या राइड डिमांड ज्यादा है तो आपको अपनी राइड के तय पैसे से दोगुना पैसा देना पड़ सकता है।
- अगले तीन महीनों में राज्य सरकारों को इन नियमो को लागू करने के लिए कहा गया है।