Road Safety New Rules 2025: दोस्तों, परिवहन मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला दोपहिया वाहनों को लेकर के किया है जिसमें अब 1 जनवरी 2026 से बनने वाले सभी दोपहिया वाहनों पर एंटी-लॉक ब्रेंकिंग सिस्टम (ABS) अनिवार्य कर दिया जाएगा। साथ ही एक और नया नियम दोपहिया वाहनों के साथ लागू किया जा रहा है और वो ये है कि वाहन निर्माताओं को दोपहिया वाहनों की खरीद के समय दो सुरक्षात्मक हेलमेट भी कंपनियां प्रदान करेंगी।
ABS सिस्टम प्रत्येक दोपहिया वाहनों में अनिवार्य होने का नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होगा, किन्तु दोपहिया वाहनों के साथ दो हेलमेट का नियम अब से कुछ दिनों में ही लागू कर दिया जाएगा। ये हेलमेट पूरी तरह से सुरक्षा के मायनों पर ध्यान रखते हुए दिये जाएंगे। जिसमें एक हेलमेट चालक के लिए मिलेगा तथा दूसरा हेलमेट पीछे बैठने वाले के लिए दिया जाएगा। सुरक्षा को देखते हुए ये नियम प्रत्येक दोपहिया वाहनों के साथ लागू किया जा रहा है।
Road Safety New Rules 2025 (Why do You Need ABS System?)
दोपहिया वाहनों पर ABS की अनिवार्यता को रखने के लिए आपको बता दें कि साल 2022 में भारत में हुई लगभग 1,50,000 सड़क दुर्घटनाओं में से करीब 20% दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से जुड़ी हुई है, यानि की प्रत्येक 5 सड़क दुर्घटनाओं में से एक घटना दोपहिया वाहनों से जुड़ी हुई है। इन्ही कारणों की वजह से सरकार ने 2 नये हेलमेंट तथा वाहनों में ABS सिस्टम को सुरक्षा के लिए बढ़ावा दिया है। इस नियम को 50CC दोपहिया वाहनों के लिए नहीं लागू होगा।
Road Safety New Rules 2025 (What is ABS System?)
ABS सिस्टम दोपहिया वाहनों में तेज रफ्तार में ब्रेक सिस्टम को कंट्रोल करता है जिससे वाहनों के स्लिप होने या सरकने का खतरा कम होता है। जिसकी वजह से आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में थोड़ी कमी देखने को मिलेगी।
Related Posts




Road Safety New Rules 2025 (Companies Will Face Lose)
ABS सिस्टम के अनिवार्यता के बाद से कई कंपनियों को घाटा होने वाला है। इससे कंपनियों की 80% वैल्यूम में ₹4000-₹5000 तक कीमतों के बढ़ने का खतरा है। जिससे बजाज तथा हीरो के शेयर्स में पिछले दो दिनों में हल्की गिरावट भी देखने को मिली है।