---Advertisement---

UPSI 2025: इन तीन बड़े बदलावों को जरूर जान लो, एक गलती और फॉर्म रिजेक्ट

UPSI 2025

UPSI 2025: दोस्तों, कल यानि 12 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस बार सब इंस्पेक्टर की इस भर्ती में तीन अहम बदलाव किये हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है अन्यथा आप फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म भरने से पहले आपको OTR (One Time Registration) कराना अनिवार्य है।

ये तीनों बड़े बदलाव पैटर्न, सिलेबस और आयु सीमा को लेकर के की गई है। साथ ही साथ OBC/EWS तथा SC/ST के प्रमाणपत्रों को लेकर के भी बदलाव किये गये हैं जो कि आपको आवेदन करने से पहले जरूर पता होने चाहिए। आइये आपको एक-एक करके इन तीनों बदलावों के बारे में बताते हैं।

UPSI 2025 (Selection For The Posts)

सबसे पहले आपको पदों की वरीयता के चयन के बारें में जरूर पता होना चाहिए। उप निरीक्षक एवं समकक्ष पदों हेतु उपलब्ध विकल्पों में से वरीयता का चयन करना होगा। इन वरीयताओं को बहुत सोच-समझकर के भरना होगा क्योंकि बोर्ड ने कह रखा है कि बाद में इन वरीयताओं को आप बदल नहीं सकते हैं।

पुरूष अभ्यर्थियों हेतु वरीयता का विकल्प –

  1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस
  2. प्लाटून कमांडर पीएसी/ उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस
  3. प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल

महिला अभ्यर्थियों हेतु वरीयता का विकल्प (प्रत्येक वर्ग में 20% सीट) –

  1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस
  2. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (महिला) (पीसी) एवं महिला बटालियन हेतु

UPSI 2025 First Change (Age Limit Changed)

General 21-31 वर्ष 3 वर्ष की छूट सहित
OBC 21-36 वर्ष 8 वर्ष की छूट सहित
SC/ST 21-36 वर्ष 8 वर्ष की छूट सहित
  • शैक्षणिक योग्यता में ग्रेजुएशन पूर्ण किये हुए अभ्यर्थी ही इसमें आवेदन कर पायेगें।
  • 11 सितंबर 2025 के पूर्व ही आपका ग्रेजुएशन पूर्ण रूप से होना चाहिए। Appearing में आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं।

UPSI 2025 (Exam Pattern Chaged)

  • इस बार ये परीक्षा पूरी तरह से ऑफलाइन कराई जायेगी जो कि पिछले वर्ष ऑनलाइन संपन्न कराई गई थी।
  • रीजनिंग में मानसिक अभिरूचि परीक्षा को हटा दिया गया है अब इससे जुड़े हुए प्रश्न आपको रीजनिंग में नहीं पूछे जाएंगे।
  • अभ्यर्थी यदि मूल प्रति को अपने साथ लेकर के चला जाता है तो बोर्ड द्वारा उसका अभ्यर्थन (मान्यता) रद्द समझा जाएगा।
  • मूल विधि में दो नई संहिता भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) को शामिल किया गया है।

UPSI 2025 (Certificate Changes)

  • SC/ST अभ्यर्थियों का जाति प्रमाण पत्र 11 सितंबर 2025 से पहले का होना चाहिए तथा 2014 के नियमों के अनुसार बना होना चाहिए यानि की 2014 के बाद का होना चाहिए।
  • OBC/EWS का जाति प्रमाणपत्र 1 अप्रैल 2025 के बाद तथा 11 सितंबर 2025 के पहले का होना चाहिए।
  • इसके साथ ही मूल निवास प्रमाण पत्र भी 11 सितंबर 2025 से पहले का होना चाहिए।
  • आवेदन का हस्ताक्षर काली स्याही वाले पेन से सफेद कागज जो कि सादा हो, उसमें होना चाहिए तथा पूरा नाम लिखा होना चाहिये अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon