---Advertisement---

1 August New Rules: UPI, LPG,EMI सहित कई बड़े नियम होंगे लागू, आम आदमी की बड़ी परेशानी

1 August 2025 New Rules

1 August New Rules: दोस्तों, 1 अगस्त 2025 से सरकार बहुत से बड़े बदलाव करने जा रही है। Credit Cards, ITR, LPG, UPI जैसे नियमों में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। टैक्स आदि चीजों से जुड़े कई अहम बदलावों के बारे में आइये आपको बताते हैं।

1 August New Rules (Online Transaction New Rules)

  • बात करें यदि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप्स जैसे कि UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm आदि पैसे के लेन-देन के लिए इस्तेमाल होने वाले ऐप्स में अब आप 50 बार से ज्यादा बैलैंस चेक नहीं कर पाएंगे।
  • ट्रांजैक्शन स्टेटस आप दिन में सिर्फ 3 बार ही चेक कर सकते हैं तथा हर बार कम से कम 90 सेकेंण्ड का अंतराल (Gap) होना चाहिए।
  • Autopayments जैसे की Netflix, Amazon Prime, EMI, Sip पैमेंट्स अब तीन फिक्स्ड टाइम स्लॉट में ही किये जाएंगे। सुबह के 10 बजे से पहले, दोपहर के 1 बजे से शाम 5 बजे तक, और रात को 9.30 बजे के बाद ही।

1 August New Rules (LPG,CNG, ATF Rules Changed)

  • 1 अगस्त 2025 से ईंधनों की कीमतों पर भी बदलाव देखने को मिल सकता है।
  • नये नियमों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में घटाव-बढ़ाव देखने को मिल सकता है।
  • 1 जुलाई 2025 को सरकार ने कामर्सियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में ₹7 की कटौती की थी परंतु घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था।

RBI New Rules For EMI 2025

  • RBI की अगली बैठक 4 अगस्त से 6 अगस्त के बीच में होने वाली है जिसकों देखते हुए ये कयास लगाये जा रहे हैं कि रेपो रेट कि नियमों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
  • रेपो रेट जो कि 5.5% मौजूदा समय पर है घटकर के 5% पर आने का दावा किया गया है।
  • SBI अपने Air Accidental Insurance 11 अगस्त 2025 से वापस लेने जा रहा है।
  • UCO Bank, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक इन बैंकों के कार्डंस पर अभी तक 50 लाख से 1 करोंड़ तक का एयर एक्सीडेंटल इन्शयोंरेस मिलता था जो कि अब बंद होने जा रहा है।
  •  भारत की सबसे बड़ी कंपनी TCS ने अनुभवी लोगों की भर्ती की योजना को फिलहाल रोक लगा दी है।
  • इसके अलावा TCS ने सलाना सैलरी बढोत्तरी में भी रोक की घोषणा की है।

 

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon