---Advertisement---

BPSC Teacher New Vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने निकाली 1,745पदों पर बंपर भर्ती, वेतन 28,000, अभी करें आवेदन

BPSC Special Teacher Vacancy 2025

BPSC Teacher New Vacancy 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य में माध्यमिक विद्यालय में कक्षा (6-8) में विशेष विद्यालय शिक्षक के 1,745 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। तो यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना रखते हैं तो आपको इस भर्ती के लिए आवेदन जरूर करना चाहिए। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

BPSC ने मध्य विद्यालयों में विशेष विद्यालय शिक्षक के लिए इस भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है तथा इसके लिए आवेदन भी शुरू कर दिये हैं। इसमें यदि आप बिहार राज्य के मूल निवासी हैं तो आपको सभी तरह के आरक्षणों का लाभ इस भर्ती के लिए मिलने वाला है। यदि आप अन्य राज्य के अभ्यर्थी हैं तो अनारक्षित श्रेणी में आवेदन के पात्र होंगे। इस भर्ती से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी आइये हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से देते हैं।

BPSC Teacher New Vacancy 2025 (Educational Qualification)

  • इस भर्ती में आवेदन के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हैं।
  • विशेष शिक्षा में B.ED के साथ-साथ भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध CRR नंबर होना चाहिए।
  • अंतर दिव्यांगता क्षेत्र में 6 महीने का अध्यापन प्रशिक्षण प्राप्त किया होना अनिवार्य हैं।

BPSC Teacher New Vacancy 2025 (Salary)

  • ₹28,000/- प्रतिमाह

BPSC Teacher New Vacancy 2025 (Age Limit)

  • इसके लिए आपकी अधिकतम आयु 37 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • न्यूनतम आयु की गणना (01 अगस्त 2025) के अनुसार होगी।
  • अधिकतम आयु की गणना (01 अगस्त 2023) के अनुसार होगी।

BPSC Teacher New Vacancy 2025 (Selection Process)

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन

BPSC Teacher New Vacancy 2025 (How To Apply?)

  • इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (https://bpsc.bihar.gov.in/) पर जाना होगा।
  • होमपेज पर आपको इस भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे।
  • नोटिस (Important Notice and Advertisement for the post of Special School Teacher of Class 1 to 5 and Class 6 to 8 under Education Dept. Govt. of Bihar) पर क्लिक करना है।
  • नये पेज पर इस विज्ञापन की PDF डाउनलोड हो जाएगी। इस PDF को ध्यान से पढ़ ले तथा अपनी योग्यतानुसार जांच करे लें।
  • आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर पुनः आये और ‘Apply Online’ विकल्प पर क्लिक करें। आपके सामने ‘B.P.S.C. Online Application’ पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर New Registration (One Time Registration) पर क्लिक करें। निर्देशों को पढ़कर के ‘Close’ बटन पर क्लिक करें।
  • नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां अपना पंजीकरण कर लें।
  • पुनः पिछले पेज पर आये ‘Log In’ करके मांगी गई जानकारियों को दर्ज करें।
  • अंत में चेक करने के बाद अपने फॉर्म को सबमिट करके एक प्रति अपने पास रख ले।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon