---Advertisement---

RBI New Rule 2025: सभी बैंक लोन वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, ,0 बैलैंस पर भी कोई जुर्माना नहीं, होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन हुआ सस्ता

RBI New Rule 2025

RBI New Rule 2025: दोस्तों, बैंक की तरफ से आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी दी गई है। यदि आपने प्राइवेट या सरकारी बैंक से लोन लिया हुआ है तो अब आपको इसका बड़ा फायदा मिलने वाला है। बैंक लोन चुकाने के दौरान अब से आपको कोई भी जुर्माना या पेनल्टी नहीं देनी होगी। ये नियम हर तरह के लोन चाहे होमलोन, पर्सनल लोन, बिजनेस, लोन, ऑटोलोन, कार लोन आदि सभी लोन पर लागू होगा।

RBI ने अब फ्लोटिंग रेट लोन पर प्री-पेमेंट पेनाल्टी रेट को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। साथ ही आपके लिए एक और खुशखबरी बैंक ने दी है और वह यह है कि देश के इन 4 सरकारी बैंकों ने बचत खातों में AMB (Average Monthly Balance) की शर्तों को अब खत्म कर दिया है। ये 4 बैंक इंडियन बैंक, SBI बैंक, केनरा बैंक, PNB बैंक, जिन्होंने महीने के न्यूनतम बैलैंस नियम को समाप्त कर दिया है। आइये इन दोनों खबरों को आपको विस्तार से समझातें हैं।

RBI New Rule 2025 (No Overcharge Over Low Balance)

HDFC बैंक के बचत खाते में न्यूनतम ₹10,000 बैलैंस मेनटेन रखना अनिवार्य होता है यदि आप ये नहीं करते हैं तो आपके बैंक खाते से न्यूनतम ₹1500 या ₹1000 का जुर्माने के लिए वसूल लिया जाता है। लेकिन अब से यदि आपके बचत खाते में इन चार बैंकों का खाता हैं, तथा मंथली न्यूनतम राशि कितनी भी हो आपको कोई भी जुर्माना देने की जरूरत नहीं है।

SBI, PNB, केनरा, Indian, इन बैंकों के बचत खाते में यदि ‘0’ बैलैंस भी आपके खाते में है तो आपको कोई भी जुर्माना नहीं देना होगा। चाहे आपका बचत खाता 6 महीने तक खाली रहें।

RBI New Rule 2025(DoT & FRI Will Curb Digital Fraud)

  • Dot (Department of Telecommunications) & FRI (Froud Risk Indicator) के जरिए लगेगी डिजिटल धोखाधड़ी पर लगाम
  • RBI ने सभी बैंकों को अपने सिस्टम में FRI को एकीकृत करने का निर्देश दिया है।
  • इसी साल मई 2025 में इस FRI सिस्टम को लांच किया गया है। जो कि सुरक्षित API आधारित सिस्टम के जरिए बैंकों और Dot के डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के बीच वास्तविक समय में डेटा का आदान-प्रदान करता है।

RBI New Rule 2025 (No Charge Over Repay the Loan Time Before)

  • यदि आप अपने होम लोन, बिजनेस लोन या अन्य फ्लोटिंग रेट लोन को समय से पहले चुका देते हो तो अब से कोई भी अतिरिक्त चार्ज आपको नहीं देना पड़ेगा।
  • होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य नॉन-बिजनेस लोन पर ये नियम लागू होगा।
  • छोटे कारोबारियों को दिए गए फ्लोंटिंग रेट पर आधारित बिजनेस लोन।
  • लोन की राशि चाहे आंशिक रूप से या पूरी तरह से चुकाई जाए, ये छूट उस पर लागू होगी।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon