RO ARO Exam Date Out: जैसा की हमने कल की पोस्ट के माध्यम से बताया था कि आज RO/ARO की परीक्षा की तिथि रिलीज कर दी जायेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा की तिथि रिलीज कर दी गई है। ये परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 27 जुलाई को करवाई जाएंगी।
परीक्षा की तिथि को लेकर के कल मंगलवार को आयोग के नोडल अफसरों की बैठक हुई थी, जिसमें फैसला लिया गया है कि इस परीक्षा को 27 जुलाई को संपन्न कराया जाएगा।साथ ही इस परीक्षा को पूरी तरह से नकलविहीन और पेपरलीक को रोकने के माध्यम से कराया जाएगा। जिसके लिए आयोग ने इस बार काफी बदलाव तथा कई नई प्रक्रिया भी अपनाई हैं।
RO ARO Exam Date Out 2025
इस परीक्षा को 27 जुलाई को प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित कराया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश में अलग-अलग 2382 केंद्रों को बनाया गया है। परीक्षा में कुल 411 पदों के लिए 10,76,004 आवेदन किये गये हैं। आयोग ने बताया है कि इस परीक्षा के 10 दिन पहले यानि की 17 जुलाई से आपके एडमिट कार्ड जारी कर दिये जाएगें।
RO ARO Exam Date Out (AI & Biometric Based Capturing)
आयोग ने इस परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस तथा अन्य आधुनिक तकनीकों को अपनाया है। सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक पहचान और आइरिस कैप्चरिंग अनिवार्य की गई है। जिससे सही अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की जा सकें। निगरानी तंत्र को भी पहले की तुलना में इस बार काफी मजबूत किया गया है। परीक्षा केंद्रो पर तकनीकी गड़बड़ी और तकनीकी सेंधमारी मिलने पर जांच की जिम्मेदारी निभाने वाली एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
Related Posts




परीक्षा में पूरी तरह से नकल पर रोक लग सकें इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे, उड़दस्ते (ड्रोन) और ऑनलाइन निगरानी की भी व्यवस्था इस बार की गई है।
RO ARO Exam Date Out (106 Centre In Prayagraj Only)
आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा के लिए मात्र प्रयागराज में ही 106 केंद्र बनाएं गये हैं। पिछले साल इस परीक्षा को 58 जिलों के 2387 केंद्रो पर आयोजित कराया गया था, लेकिन पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया था। इस बार 17 अन्य जिलों को परीक्षा के लिए जोड़ा गया है तथा केंद्रो को घटाकर के 2382 कर दिया गया है।