RO ARO Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आगामी RO/ARO की प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट अंततः जारी कर दिया है। जिसको आप https://uppsc.up.nic.in/Default.aspx दी गई लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपनी परीक्षा तिथि तथा शहर की जानकारी ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी का एडमिट कार्ड आज जारी हो चुका है।
समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को 27 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे से लेकर के दोपहर 12ः30 बजे के बीच एक ही सत्र में संपन्न कराई जाएगी। जिसके लिए 10,76,004 कुल अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 2,382 केंद्र बनाएं गयें हैं।
RO ARO Admit Card 2025
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी तथा सहायक समीक्षा अधिकारी की इस परीक्षा के लिए आयोग ने कहा था कि प्रारंभिक परीक्षा से 10 दिन पूर्व सभी कैंडीडेट्स के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिये जाएंगे। आयोग ने एकदम से सही समय पर प्रारंभिक परीक्षा से पूर्व ही आज दिनांक 18 जुलाई को एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है।
परीक्षा को पूरी तरह से नकलविहीन बनाने के लिए इस बार कई तरीके की आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही परीक्षार्थी की बायोमेट्रिक पहचान तथा आइरिस कैप्चरिंग अनिवार्य की है जिससे की सही अभ्यर्थी की पहचान की जा सकें।