UPPSC LT Grade Exam 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर के विज्ञापन जारी होने के बाद से अब तक पिछले 6 दिनों में 50 हजार से ज्यादा कैंडीडेट्स से OTR के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। 28 जुलाई से इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे जिसकों देखते हुए कैडीडेट्स ने वन टाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जोर पकड़ लिया है।
OTR प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से 22,25,305 अभ्यर्थी जुड़ चुके हैं। एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी। आयोग ने कहा था कि उससे पहले ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) की प्रक्रिया पूरी कर ले ताकि आवेदन के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ें।
UPPSC LT Grade Exam 2025 (Not Applicable without OTR)
आयोग ने 14 जुलाई को एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों को सलाह भी दी गई थी कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले ओटीआर करा लें। बिना ओटीआर नंबर के अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार नहीं होगें। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के बाद वेबसाइट पर लोड बढ़ रहा है। जिसके चलते ओटीआर की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है और वेबसाइट में रूकावट आ सकती है ऐसे में कैडीडेट्स के लिए आयोग ने कहा है कि कुछ समय बाद पुनः कोशिश करने पर ओटीआर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
आयोग को राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता भर्ती के लिए भी 20 विषयों में 1.5 हजार पदों का अधियाचन मिल चुका है। इस बार प्रवक्ता भर्ती में बीएड की डिग्री को भी अनिवार्य शैक्षिक अर्हता के रूप में लागू किया जाएगा।
Related Posts




UPPSC LT Grade Exam 2025 (B.Ed. Candidates also can apply)
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में बीएड को अनिवार्य अर्हता प्रदान की गई है। एलटी ग्रेड के लिए आवेदन करने वाले ज्यादातर अभ्यर्थी प्रवक्ता भर्ती के लिए भी आवेदन करेंगे। उनके लिए प्रवक्ता भर्ती का आवेदन प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। यदि कैडीडेट्स एक बार OTR के बाद आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए एक क्लिक पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं।