---Advertisement---

SSC Exam Protest 2025: जंतर-मंतर पर छात्रों ने काटा बवाल, शिक्षकों की पिटाई का बदला लेंगे छात्र, क्या हुआ आज?

SSC Exam Protest 2025

SSC Exam Protest 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के Selection Phase XIII के 24 जुलाई को रद्द की गई परीक्षाओं तथा बिना पूर्व नोटिस के बंद परीक्षा केंद्रों को लेकर के छात्र तथा शिक्षकों के प्रदर्शन ने अब बहुत बड़ा रूप ले लिया है। शिक्षकों के साथ हाथापाई, मारपीट व की गई बदसलूकी को लेकर के छात्रों ने जंतर-मंतर को घेर लिया है।

SSC Exam Protest 2025 (Police & Teachers Face To Face)

31 जुलाई को सभी शिक्षक DOPT के ऑफिस पहुँचकर मंत्री जितेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे तथा ज्ञापन सौंपने व अपनी बात रखने गये थें। लेकिन पुलिस ने उन्हें ऑफिस से कुछ दूर पर ही रोक लिया व उनके साथ मारपीट-हाथापाई व बद्तमीजी की गई। जिसके बाद वहां छात्रों व पुलिस के बीच काफी गर्म माहौल रहा और ‘SSC हाय-हाय’ व “DOPT हाय-हाय” के नारे लगे।

मारपीट के बाद जब शिक्षकों का हौसला कम नहीं हुआ तो पुलिस ने जबरदस्ती शिक्षकों को खींचकर के बसों के अंदर भरने लगी जिसमें कुछ महिला शिक्षक भी थी जिनके साथ जबरदस्ती व बद्तमीजी की गई। राकेश यादव सर, नीतू मैम, अभिनय सर, विनय सर, आदित्य रंजन सर, विक्रमजीत सर, हिमांशी मैम तथा बहुत से जाने माने शिक्षकों को जबरदस्ती एक ही बस में भरकर के ले जाया गया तथा यह भी खबर है कि उन्हें पानी तक पीने को नहीं दिया गया।

SSC Exam Protest 2025 (What Now ?)

दरअसल पहले कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं को TCS कंपनी करवाती थी परंतु अब ये वेंडर Eduquity नाम की कंपनी को दे दिया गया जो कि पिछले कई पुरानी परीक्षाओं में धांधली व पेपर लीक के मामलों में देखी जा चुकी है। शाम 5 बजे तक सभी छात्र तथा कुछ शिक्षक जंतर-मंतर पर आंदोलन करते रहे उसके बाद अनांउसमेंट हुई की 5 बजे के बाद आप यहां आंदोलन नहीं कर सकते हैं। छात्रों से कहा गया ही दो दिन बाद मंत्री जितेंद्र कुमार से उनकी मुलाकात करके बात को रखा जाएगा जिससे छात्र चले गये। परंतु शिक्षकों व छात्रों के साथ मारपीट व इतनी बद्तमीजी करना क्या सही है? सरकार को इस विषय में तुरंत सही निर्णय लेना चाहिए तथा इस मामलें को लेकर के जो भी ताजा अपेडट आते हैं हम आपको सबसे पहले जरूर बताएंगे।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon