---Advertisement---

UPSSSC JA Final Result Out: 1259 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप किया गया चयनित, अभी देखें यहां अंतिम परिणाम की जानकारी

UPSSSC Junior Assistant Result Out

UPSSSC JA Final Result Out: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से जूनियर असिस्टेंट (JA) यानि कनिष्ठ सहायक के 1262 पदों के सापेक्ष भर्ती का अंतिम परिणाम आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया है। जिसकी जानकारी आप नीचे विस्तारपूर्वक देख सकते हैं।

UPSSSC JA Final Result Out

आयोग के विज्ञापन संख्या-08 परीक्षा/2022, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2021)/08 के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक (उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अधीनस्थ कार्यालय लिपिक संवर्ग) के कुल रिक्त 1148 पदों तथा उद्दोग एवं उद्दम प्रोत्साहन निदेशालय, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 114 पदों अर्थात दोनों विभागों हेतु कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 1262 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत लिखित परीक्षा एवं टंकण परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। जिसके बाद सापेक्ष आयोजित लिखित परीक्षा एवं टंकण परीक्षा के आधार पर अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु चिन्हित अभ्यर्थियों के अर्हता/अभिलेख परीक्षण के उपरांत मेरिट के अनुसार कनिष्ठ सहायक के रिक्त 1262 पदों के सापेक्ष 1259 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन परिणाम एवं कट ऑफ अंक को आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। दिव्यांग श्रेणी के अंतर्गत रिक्त गये 3 पदों के लिए वांछित अभ्यर्थी नहीं उपलब्ध थे जिसका आयोग ने कोई परिणाम जारी नहीं किया है।आइये आपको विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 1262 पदों के सापेक्ष चयनित 1259 अभ्यर्थियों का विवरण आपको बताते हैं –

लम्बवत आरक्षण सूची

श्रेणी अन्तिम चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक अन्तिम चयनित अभ्यर्थियों की जन्म-तिथि
सामान्य वर्ग 63.50 16/09/1998
अनुसूचित जाति 48.50 09/11/1996
अनुसूचित जनजाति 41.25 25/07/1994
अन्य पिछड़ा वर्ग 60.50 10/02/1993
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 60.00 30/06/1988

क्षैतिज आरक्षण सूची

श्रेणी/उपश्रेणी अन्तिम चयनित अभ्यर्था का प्राप्तांक अन्तिम चयनित अभ्यर्थी की जन्म तिथि
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित 42.50 19/10/1999
महिला 53.75 28/05/1994
भूतपूर्व सैनिक 27.25 15/06/1983
  • उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जूनियर असिस्टेंट (JA) के अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची की PDF आप नीचे दी गई ऑफिशियल लिंक से देख सकते हैं तथा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Final Result PDF Download PDF
Official Website https://upsssc.gov.in/

 

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon