---Advertisement---

SSC Steno Exam 2025: पहले ही दिन छात्रों का बवाल,बेशर्म Eduquity ने फिर से छात्रों की जिंदगी से किया खिलवाड़

SSC Stenographer Exam 2025

SSC Steno Exam 2025: 24 जुलाई 2025 को SSC Selection Phase XII की परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद बहुत से छात्रों की जिंदगी Eduquity ने बर्बाद की, जिसके बाद शिक्षकों तथा छात्रों ने बहुत हंगामा किया तथा न्याय व सही तरीके से परीक्षा करवाने के लिए आवाज उठाई। बहुत से शिक्षक एकजुट हुए मारपीट, बद्तमीजी सब सहा और ये कहा गया कि आने वाली परीक्षाएं सही तरीके से करवाई जाएंगी, लेकिन आज SSC Stenographer की परीक्षा के पहले ही दिन SSC व Eduquity ने अपना रूप दिखा दिया।

SSC Steno Exam 2025(Students Faced So Many Problems Again)

बहुत से छात्र SSC Stenographer की परीक्षा के लिए अपने घरों से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परंतु वहां किसी छात्र को परीक्षा केंद्र पर घुसने नहीं दिया गया तो किसी को परीक्षा के एक गेट से अंदर के बाद दूसरे में जाने से पहले ही घुमा-घुमाकर के परेशान करवा दिया गया। बेशर्म Eduquity ने एक बार फिर से छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है।

छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर जो कठिनाई का सामना किया तथा जो गड़बड़ी पाई आइये आपको बताते हैं –

  • एक छात्र ने बताया कि परीक्षा केंद्र दिल्ली के एक सेंटर पर परीक्षा हॉल तक कई छात्र अंदर तक मोबाइल फोन लेकर के गये, जब अन्य छात्रों ने इसका विरोध किया तो उनकों बोला गया कि अंदर ही मोबाइल फोन को रखवा दिया जाएगा।
  • एक अभ्यर्थी ने बताया कि वो समय से पहले ही परीक्षा केंद्र पर आ गई थी, परंतु उसे जानबूझकर के इधर-उधर घुमाया गया और प्रवेश समय समाप्त हो जाने के बाद उसे प्रवेश नहीं दिया गया।
  • हद तो तब हो गई कि पिछली परीक्षा में कुछ परीक्षा केंद्रों पर बाउंसर ने छात्रों के साथ मारपीट की थी, उसके बाद इस स्टैनोग्राफर की परीक्षा में भी कई परीक्षा केंद्रों पर बाउंसर, फायर ब्रिगेड, पुलिस को तैनात किया गया था।
  • अंदर जो परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच भी गये उनको न तो कोई बायोमेट्रिक किया गया, न ही पीने के लिए पानी दिया गया, न ही किसी तरह की कोई जांच की गई।
  • केंद्रों के बाहर बैठे सुरक्षागार्डों से जब छात्रों से आग्रह किया तो सुरक्षागार्ड उन पर हंस रहे थें बजाय कुछ उपाय बताने के।

SSC Steno Exam 2025(Questions for SSC & Eduquity from Students)

  • क्या छात्रों के पूरे वर्ष के परिश्रम का इस तरह से परीक्षाओं के जरिए खत्म किया जाएगा।
  • यदि Eduquity परीक्षाओं को सही ढंग से नहीं करा पा रही है तो उसके वेंडर को समाप्त किया जाए।
  • छात्रों के सवाल पूछने पर उन पर हंसना छात्रों की मेहनत का मजाक उड़ाना, क्या साबित करता है?
  • स्वयं से परीक्षा केंद्रों पर समय निर्धारित करना जिसको प्रवेश देने का मन हो देंगे जिसको नहीं मन होगा नहीं देंगे इसका जिम्मेदार कौन है?
  • परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने के बजाय छात्र SSC मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं ऐसा क्यों?
  • स्टैनोग्राफर के सिलेबस में गणित के प्रश्न नहीं होते हैं लेकिन छात्रों से गणित के प्रश्नों को पूछा जा रहा है।
  • बहुत से प्रश्नों में चार विकल्प की बजाए तीन ही विकल्प दिये गये तथा कई प्रश्न गलत भी पूछे गये।
  • फिर से कई परीक्षा केद्रों पर सर्वर खराब, माउस खराब, की बोर्ड खराब दिया गया तथा ये एक बार नहीं कई बार गड़बड़ी पाई गई।
  • छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ आखिर कब तक किया जाएगा।
  • अभी आगे भी बहुत से परीक्षाओं को आयोजित होना है देखना ये है कि इससे खराब स्थिति में छात्रो को परीक्षा देनी होगी या कुछ सुधार देखने को मिलता है?

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon