---Advertisement---

UPSI 2025: UPSI में फॉर्म कैसे भरना है, पूरी जानकारी स्टेप-बाय-स्टेप समझिए, एक गलती फॉर्म रिजेक्ट

UPSI 2025 Form Fill

UPSI 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 4543 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन बीते सप्ताह जारी कर दिया गया है। जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है। परंतु बहुत से अभ्यर्थी हैं जिन्हें फॉर्म को भरने तथा OTR कैसे करना है नहीं पता है। नीचे आपको उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर के फॉर्म को कैसे भरना है स्टेप-बाइ-स्टेप सारी जानकारी दी गई है तथा OTR से जुड़ी सारी जानकारी बताई गई है।

UPSI 2025 (What is OTR & is OTR Mandatory?)

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 31 जुलाई 2025 से OTR को सभी भविष्य की यूपी पुलिस की भर्तियों के लिए अनिवार्य कर दिया है।
  • इसलिए OTR (One Time Registration) करना जरूरी है।
  • बिना OTR के आप किसी भी UP Police भर्ती (कॉस्टेबल, सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन करने से बार-बार व्यक्तिगत जानकारी (नाम, पता, जन्मतिथि आदि) भरने की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • इससे आवेदन प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होती है।
  • बार-बार रजिस्ट्रेशन करने से होने वाली गलतियों की संभावना बढ़ जाती है, OTR के माध्यम से इन गलतियों को कम किया जाता है।
  • यदि आप किसी अन्य राज्य के निवासी भी है तो भी आपको OTR करना पड़ेगा और आप UR कैटैगरी में रखें जाएंगे।

UPSI 2025 (How to do OTR in UPSI)

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया गया है, पर जाना है उस पर आपको OTR (One Time Registration) हेतु आवेदन लिखा दिख जाएगा जिसपे आपको क्लिक करना है।
  • सबसे पहले आपके सामने  OTR से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिखाई देगा।
  • पहली बार जो लोग OTR करेंगे उन्हें “Register Here” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेंल पता, भरना होगा जिसपे UPPRPB की तरफ से OTP आयेगा, उस OTP को भरना है उसके बाद आपको नीचे Verify & Proceed पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक सत्यापन पेज खुलेगा जिसको पढ़कर आपको I Confirm पर क्लिक करना है।
  • Confirm करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना ईमेल पता, मोबाइल नंबर दिख जाएगा। जिसमें “संपर्क विवरण का सफलतापूर्वक सत्यापन हो गया है” लिखा हुआ दिख जाएगा।
  • फिर से आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, जिसके बाद आपके पास OTP आयेगी जिसमें आपको भरना है, तथा दोबारा से Verify & Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें “व्यक्तिगत जानकारी” आपकी लिखी हुई दिख जाएगी। जिसमें आपको अपना पूरा नाम, आधार के अनुसार जन्म तिथि, लिंग, पिता का नाम, 10वीं की मार्कशीट में दी गई जानकारी भरनी होगी, तथा Proceed पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने “अपना पासवर्ड बनाएं” का विकल्प मिलेगा, जिसमें आपको अपना पासवर्ड बनाना है। भरने के बाद आपको “Preview and Create an Account” पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपको मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपका OTR हो गया है। उसे पढ़ने के बाद आपको “Proceed” पर क्लिक करना है।
  • दोबारा से आपको UPPRPB के होम पेज पर आना है। जिसमें आपको “Login with Account” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके सामने “Sign In” का विकल्प खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड भर कर “Login” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको UPPRPB द्वारा प्रतिबंधित नहीं हूं पर क्लिक करके “Apply” करना है।
  • उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे लिखा होगा “Account Verified with Aadhar”
  • उसके बाद आपके सामने फॉर्म भरने के 5 स्टेप्स Personal Details, Other Details, Educational Qualification, Upload Profile Documents, Preference and Preview & Submit के विकल्प दिखेंगे।
  • Personal Details के विकल्प पर क्लिक करने के बाद कई जानकारियां भरी मिलेंगी। उसके बाद आपके सामने एक “मूल निवास का विवरण” का विकल्प दिखेंगा, यदि आप इसमें “हां” पर क्लिक करते हैं तो आपको अपना मूल निवास  प्रमाणपत्र देना होगा, यदि आप अन्य राज्य से हैं तो आपको “नहीं” पर क्लिक करना है।
  • फिर “श्रेणी विवरण” पर अपनी श्रेणी का विकल्प चुनना है, जिसके बाद आपको अपना जाति प्रमाणपत्र देना होगा।
  • उसके बाद आगे की प्रक्रियाएं भरनी हैं। जो कि आसान हैं।
  • “Upload Documents” के विकल्प पर आपको अपने प्रमाणपत्रों के विवरण देने होंगे जो कि इस प्रकार हैं –
  • जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, 10वीं प्रमाणपत्र, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं प्रमाणपत्र, 12वीं की मार्कशीट, स्नातक प्रमाणपत्र, स्नातक मार्कशीट, लाइव फोटो, हस्ताक्षऱ।
  • यदि आप SC कैटैगरी हैं तो आपका प्रमाणपत्र 11/09/2025 से पहले का होना चाहिए।
  • यदि आप OBC कैटेगरी से आते हैं तो आपका प्रमाणपत्र 01/04/2025 के बाद तथा 11/09/2025 के पहले का होना चाहिए।
  • मूल निवास प्रमाणपत्र 11/09/2025 से पहले का होना चाहिए।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको अर्हता के पदों को वरीयता क्रम में भरना है।
  •  अंत में आपको “Submit” पर क्लिक करना है।
  • सबसे अंत में आपको शुल्क देना है।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon