---Advertisement---

Agni veer Bharti 2025: 5 अगस्त से सेना की अग्निवीर भर्ती अयोध्या में शुरू, 18 अगस्त तक चलेगी रैली

Agni Veer Bharti 2025

Agni veer Bharti 2025: वर्ष 2025 के लिए सेना अपनी पहली अग्निवीर भर्ती की रैली का आयोजन अयोध्या में करने जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय (ARO) अमेठी के तहत आने वाले प्रतापगढ़, कौशाम्बी व प्रयागराज सहित कुल 13 जिलों के लिए अग्निवीर भर्ती की रैली का आयोजन 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा है जो कि 18 अगस्त तक चलेगी।

यदि आप भी सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए ये बेहतरीन मौका साबित होने वाला है। इस रैली को अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। जिसके तहत हजारों अभ्यर्थी इसमें प्रतिभाग करते दिखेंगे। आइये आपको इस रैली से संबंधित सारी जानकारी विस्तार पूर्वक बताते हैं।

Agni veer Bharti 2025

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2025 के लिए रैली की ये पहली श्रृंखला होगी। इसमें 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास करने वाले अभ्यर्थी हिस्सा लेगें। भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), अग्निवीर क्लर्क, क्लर्क-एसकेटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10 वीं पास) के रिक्त पदों के लिए हो रही है।

रैली के दौरान सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी और सिपाही फार्मा श्रेणियों के लिए भी भर्तियां की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अपने पंजीकृत ईमेल पर रैली के लिए प्रवेश पत्र दिए जा चुके हैं। डोगरा रैजिंमेंटल ग्राउंड अयोध्या में होने वाली रैली में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे रैली अधिसूचना में दिए गए अनुसार ही दौड़ तथा अन्य परीक्षणों के लिए अभ्यास को करें। प्रवेश पत्र और अन्य सभी दस्तावेज मूल रूप में साथ लाने होंगे।

Agni veer Bharti 2025(Schedule For Rally)

5 अगस्त अमेठी और कौशाम्बी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली
6 अगस्त रायबरेली जिले के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी रैली
7 अगस्त प्रतापगढ़ के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD) रैली
8 अगस्त अयोध्या व सिध्दार्थनगर
9 अगस्त प्रयागराज के लिए रैली
10 अगस्त सुल्तानपुर व बस्ती जिला
11 अगस्त अंबेडकरनगर व महाराजगंज
12 अगस्त संतकबीर नगर व कुशीनगर
13 अगस्त एआरओ अमेठी के सभी जिलों के लिए
14 अगस्त एआरओ अमेठी के सभी जिलों के लिए अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास), व क्लर्क-एसकेटी की रैली
16 अगस्त उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए सिपाही नर्सिंग सहायक और नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा और सिपाही फार्मा रैली
  •  PRO ने बताया है कि ARO अमेठी के अंतर्गत आने वाले 13 जिलों अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ, अयोध्या, सिध्दार्थनगर, प्रयागराज, बस्ती, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, महाराजगंज, संतकबीरनगर और कुशीनगर के अभ्यर्थियों के लिए रैली कराई जा रही है। रैली के लिए 11,000 अभ्यर्थियों को चुना गया है और ऑनलाईन CEE उत्तीर्ण करने वाले इन जिलों के सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 28 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon