---Advertisement---

Allahabad University admission 2025-26: कटऑफ अंक सहित मेरिट जारी, समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन काउंसलिंग आज से शुर

Allahabad University Admission 2025-26

BALLB BSC BCA admission Start 2025-26: इलाहाबाद विश्वविद्दालय (EVV) में सत्र 2025-26 के तहत स्नातक प्रवेश के लिए शुक्रवार से ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रवेश समिति की ओर से BALLB, BSC मैथ्स BSC बायो तथा बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA) में प्रवेश के लिए कटऑफ अंक सहित मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है।

BALLB BSC BCA admission Start 2025-26

BALLB प्रवेश की समन्वयक डॉ. सोनल संकर के अनुसार प्रत्येक वर्ग के न्यूनतम कटऑफ अंकों को जारी कर दिया गया है जिससे कि अभ्यर्थी अपने अंकों को देखकर के उनके हिसाब से ऑनलाइन आवेदन कर सकें। अभ्यर्थियों को 1 अगस्त शाम के 5 बजे से लेकर के तीन अगस्त शाम के 5 बजे तक ऑनलाइन शुल्क को जमा करना है। ऑनलाइन आवेदन के लिए कटऑफ कुछ इस प्रकार हैं –

अनारक्षित वर्ग 555 अंक
OBC 532 अंक
SC 495 अंक
ST 452 अंक

BSC BIO Admission Cut-Off

अनारक्षित वर्ग 519.28 अंक
एसटी वर्ग 397.54 अंक
  • कटऑफ के तहत बीएससी बायो की मेरिट में शामिल अभ्यर्थियों को 2 अगस्त शाम चार बजे से चार अगस्त रात 11:55 बजे तक ऑनलाइन फीस को जमा करना है।

BSC Math Admission Cut-Off

अनारक्षित वर्ग 450 अंक
एसटी वर्ग 207 अंक
अनारक्षित वर्ग  450 अंक
OBC 346 अंक
EWS 384 अंक
SC 348 अंक
ST 260 अंक
  •  आपदा प्रबंधन एवं पर्यावरण अध्ययन के लिए अभ्यर्थियों को चार अगस्त शाम चार बजे से आठ अगस्त शाम चार बजे तक ऑनलाइन शुल्क को जमा करना है।

BCA Admission Cut-Off

अनारक्षित वर्ग 455 अंक
EWS 428 अंक
OBC 419 अंक
SC 371 अंक
ST 320 अंक
  • इसके साथ ही साथ CMP डिग्री कॉलेज में परास्नातक (PG) के प्रवेश के लिए शुक्रवार को पहला कटऑफ अंक जारी किया जा चुका है। प्रवेश के लिए 2 अगस्त से वेबसाइट पर ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू हो चुकी है।
  • प्राचीन इतिहास में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 103 अंक, शिक्षाशास्त्र में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 45 अंक, अर्धशास्त्र में OBC का कटऑफ अंक 65, EWS का 70, अंग्रेजी में अनारक्षित का कटऑफ 150, हिंदी में 120 अंक, भूगोल में 142 अंक, मध्यकालीन व आधुनिक इतिहास में OBC का कटऑफ अंक 108, SC का 100 अंक, EWS का 100 तथा ऐसे ही सभी विषयों के कटऑफ अंक वेबसाइट पर जारी किये जा चुके हैं।

BALLB & CMP Admission Links

BALLB Online Counselling Website   Online Admission Link
CMP PG Official Website https://cmpadmission.cmpcollege.ac.in/

 

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon