---Advertisement---

DU Admission 2025: तीसरे चरण की आवंटन सूची जारी, 17 अगस्त एडमिशन की अंतिम तिथि

DU Admission 2025

DU Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने 15 अगस्त को DU, ECA, CW और खेल राउंड के लिए सीटों का आवंटन जारी कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले में सूपरन्यूमेरेरी कोटे से 6 हजार सीटों का आवंटन किया गया है। इन सीटों की कुल संख्या 6 हजार 79 सीटें हैं। इसमें एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक प्रवेश ले सकते हैं।

DU Admission 2025

डीयू प्रशासन ने कहा है कि यह आवंटन प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के अन्य चरणों से पूरी तरह से अलग है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक सीडब्ल्यू (सशस्त्र बल-वार्ड) कोटे में तीन हजार 263 सीटें, ECA (Extra Curriculum Activities) कोटे में एक हजार 91 और स्पोर्ट्स कोटे में एक हजार 725 सीटों का आवंटन किया गया है।

यह आवंटन सीएसएएस के अन्य चरणों से अलग है इसलिए इसका असर पहले से आवंटित की गई है या पिछले चरण में सीट वापस लेने वाले उम्मीदवारों की स्थिति पर नहीं पड़ेगा। इस कोटे में छात्र 17 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक सीट स्वीकार कर सकेंगे। जबकि कॉलेजों द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जांच और अनुमोदन 18 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक किया जाएगा। वहीं उम्मीदवारों को 19 अगस्त की शाम 4.59 बजे तक ऑनलाइन शुल्क भुगतान करना होगा। प्रवेश से जुड़ी अन्य जानकारी तथा प्रवेश के लिए आप दिल्ली विश्वविद्दालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं

DU CSAS Admission 2025(Registration Fee)

श्रेणी आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC ₹250/-
SC/ST/PWD ₹100/-

 

 

 

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon