EVV BA BSC Admission 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबध्द कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2025-26 में स्नातक में दाखिले के लिए सोमवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य प्रमुख कॉलेजों ने भी अपना कटऑफ जारी कर दिया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
BSc गणित में ओबीसी 370, EWS के 367 और SC 309.6 या इससे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं 20 अगस्त से दाखिला ले सकेंगे। वहीं BA में EWS 371, OBC 372, SC 372, SC 319, ST सभी। वहीं बीए इन फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी में अनारक्षित में 241.7, ओबीसी 178.2, EWS 84.26, SC 73.51 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थी दाखिले ले सकेंगे। इसी प्रकार बीवोक की पांचवी और छठवीं मेरिट सूची जारी कर दी गई है।
EVV BA BSC Admission 2025( Today’s Cut-Off in Other Colleges)
Eshwar Sharan Degree College
BA में अनारक्षित 160, बीकॉम में अनारक्षित 190, ओबीसी 150, बीएससी गणित में अनारक्षित 180, बीएससी गणित में अनारक्षित 180, बीएससी बायो में अनारक्षित 220 या इससे अधिक अंक वाले एडमिशन ले सकते हैं।
Jagat Taran Degree College
बीकॉम में अनारक्षित 158 या इससे अधिक अंक, एससी और एसटी की सभी छात्राएं। बीए में 20 अगस्त का कटऑफ अनारक्षित में 220 या इससे अधिक अंक वाली छात्राएं।
SS Khanna College
बीएससी और बायो में दाखिले के लिए नया कटऑफ जारी किया गया है।
Related Posts




Allahabad Degree College
बीकॉम सभी वर्ग 170, बीएससी सभी वर्ग 170, बीए सभी वर्ग 50, एलएलबी में सभी वर्ग 142 या इससे अधिक अंक वाले।
MLN Medical College Admission
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में MBBS में सोमवार को यूपी कोटे के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन 69 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की नोडल अधिकारी डॉ. कविता चावला ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया 26 अगस्त तक चलेगी।
5 सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 200, यूनाइटेड मेडिसिटी की 150 और हेरीटेज कॉलेज वाराणसी की 200 सीटों पर दाखिले होंगे। डॉ. चावला ने बताया कि शैक्षिक प्रमाणपत्रों की जांच ऑनलाइन पहले हो चुकी है। प्रवेश के समय सभी विद्यार्थियों को मूल प्रमाण पत्र लाने होंगे। फतेहपुर की साक्षी ने बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी बहुत अच्छी है।