---Advertisement---

EVV PG Admission 2025: पीजी-एकीकृत कोर्स में अब दो आंतरिक परीक्षाएं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन पैटर्न में किया बदलाव

EVV PG Admission 2025-26

EVV PG Admission 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) ने स्नातकोत्तर (परास्नातक) और इंटीग्रेटेड (एकीकृत) पाठ्यक्रमों के मूल्यांकन पैटर्न में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के तहत अब तीन की बजाय केवल दो ही आंतरिक परीक्षाएं देनी होंगी। इनमें से जिस परीक्षा में छात्र-छात्राएं सर्वाधिक अंक प्राप्त करेंगे, उसी को अंतिम परिणाम में शामिल किया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि बदलाव से नियमित अध्ययन की आदत विकसित होगी और परीक्षा का अनावश्यक दबाब भी कम होगा। इन कोसों में 40 प्रतिशत अंक आंतरिक परीक्षा से होंगे। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह प्रणाली शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू होगी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर पर सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) पहले से लागू है। इसके अंतर्गत पढ़ाई सेमेस्टर प्रणाली से होती है। वहीं, विधि और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 आधारित इंटीग्रेटेड कोर्सों में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू है।

EVV PG Admission 2025

इन कोर्सों में अब तक आंतरिक परीक्षा का प्रावधान 40 फीसदी अंक का है और एक सेमेस्टर में तीन परीक्षाएं कराई जाती थी, जो अब घटकर दो रह जाएंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के स्नातक पाठ्यक्रमों में लागू होने के बाद पीजी और व्यावसायिक कोर्सों की मूल्यांकन प्रक्रिया में भी आंशिक बदलाव किया गया है। अब दो सेशनल टेस्ट 6 से 10 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित हैं, जबकि टी-2 सेशनल टेस्ट 10 से 14 ननंबर के बीच संभावित है। विषय सेमेंस्टर के लिए टी-1 सेशनल टेस्ट 9 से 13 मार्च के मध्य और टी-2 सेशनल टेस्ट 6 से 10 अप्रैल 2026 के मध्य प्रस्तावित है।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon