July New Rules : दोस्तों, 1 जुलाई 2025 को हर साल की तरह कई नये बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसकी जानकारी आपको होनी ही चाहिए अन्यथा कई परेशानियों का सामना आपको करना पड़ सकता है। गैस सिलेंडर के दाम, रेलवे के नये नियम, जमीन-जायदाद, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, यातायात संबंधी तथा अन्य 10 नये नियम 1 जुलाई से लागू होने जा रहे हैं तो बिना देरी किये जल्दी से आप ये नये नियमों को देख लीजिए।
July New Rules 2025
1 जुलाई से यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं तो आप अपना पैन कार्ड नहीं बनवा पाएंगे। क्योंकि पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार का 14 अंकों का नंबर होना जरूरी हो गया है जिसेके बाद से ये नियम लागू किया गया है कि बिना आधार कार्ड के पैन कार्ड नहीं बन पायेगा। ये नियम केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने लागू किया है।
Tatkal Ticket Rules: यदि आप भी तत्काल टिकट बुक करते हैं तो आपको ये नियम जरूर जानना चाहिए। 1 जुलाई से बिना आधार कार्ड के तत्काल बुकिंग नहीं कर पायेगे। IRCTC की एप-वेबसाइट पर वेरिफिकेशन होगा तथा पहले 30 मिनट एजेंट टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। इसकी जानकारी आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं। साथ ही यदि आप AC में 1000 किमी. के सफर पर आपको ₹20 ज्यादा देने होंगे। साथ ही खाने-पीने के दाम भी बढ़ेंगे।
Mediation For Nation: इस अभियान के तहत देश भर में लंबित पड़े कोर्ट मामलों पर जल्दी से जल्दी निपटारा होगा। अगले 90 दिनों तक ये अभियान चलेगा जो कि 1 जुलाई 2025 से 30 सिंतबर तक चलेगा।
July New Rules 2025
UPI Payment in Post: देशभर के डाकघर में अब डिजिटल भुगतान की शुरूआत अगस्त से होगी।
RPCB Update: राजस्थान में 1 जुलाई से 5,000 ईंट के भट्टों को बंद कर दिया जाएगा। इस नियम में श्रमिकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ सकता है। जो ईट भट्टे वातावरण के नियमों का अनुसरण नहीं करते उन्हीं भट्टों को इसके तहत बंद किया जाएगा।
Traffic Rules In Delhi: राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई से 15 साल पुराने वाहनों को पूरी तरह से सीज कर दिया जाएगा। ऐसे वाहनों को पेट्रोल-डीजल भी नहीं दिया जाएगा तथा उन्हें पेट्रोल पंप ही सीज कर दिया जाएगा। CNG गाड़ियों को इनसे बाहर रखा गया है।
Unique Kisan ID Card: आधार कार्ड की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनेगा। इसके जरिए एक ही क्लिक में किसानों को खेती से जुड़ी सारी जानकारी मिल सकें।
Related Posts




Bank New Rules: यदि कोई ग्राहक HDFC धारक है तथा आनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म रम्मी कल्चर, जंगली गेम्स, MPL, जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर एक महीने में 10,000 से अधिक खर्च करता है तो कुल मासिक खर्च पर उसे 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
Ration Card Rule: यदि आप छत्तीसगढ़ के निवासी है तथा आपने 30 जून 2025 तक e-KYC नहीं करवाई है तो 1 जुलाई से आपका राशन बंद कर दिया जाएगा। इससे लगभग 35 लाख लोग प्रभावित होंगे।
CBSE Board Paper: 15 जुलाई से शुरू होंगी CBSE की कंपार्टमेंट परीक्षाएं जिसके लिए बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है।
YouTube New Rule: यदि आपकी उम्र 16 साल हैं या उससे कम है तो यूट्यूब पर ऐसे बच्चे खुद लाइव स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे।
UPI Rule: 21 मई 2025 से NPCI के अनुसार यूपीआई उपभोक्ता अब दिन में केवल 50 बार ही अपने बैंक बैलैंस की जांच कर सकते हैं।