New Education Policy 2025: अब चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स बीए-बीएड व बीएससी बीएड कोर्स को समाप्त किया जा रहा है। क्योंकि अब इसकी जगह इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) शुरू किया जाएगा। नए पाठ्यक्रम की मान्यता की प्रक्रिया भी अगले महीने से शूरू की जाएगी। वास्तव में शिक्षा क्षेत्र में ये एक बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल बीएड कोर्स चला रहे सभी कॉलेजों को अब इन दोनों पाठ्यक्रमों की जगह नया आईटीईपी कोर्स शुरू करना होगा। अगले शैक्षिक सत्र 2026-27 से आईटीईपी पाठ्यक्रम ही सभी बीएड कोर्स चला रहे कॉलेजों को चलाना होगा। अगले महीने सितंबर के मध्य में एनसीटीई के पोर्टल को खोला जाएगा और मान्यता की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
New Education Policy 2025
संस्थानों को इस नए कोर्स को शुरू करने के लिए मान्यता दिए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इंटरमीडिएट पास विद्यार्थी को इस चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को इन नए कोर्स में शिक्षक-प्रशिक्षण से जुड़ी तमाम नई चीजें पठाई जाएंगी और तकनीकी के प्रयोग से विद्यार्थियों को बेहतर ढंग से शिक्षा दिए जाने पर जोर दिया जाएगा। एनसीटीई की नार्दर्न रीजन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
New Education Policy 2025
अभी तक बीएड के तमाम कॉलेजों विद्यार्थियों को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में कला व विज्ञान वर्ग में विद्यार्थियों की रूचि के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा था। अब एक संपूर्ण बीएड पाठ्यक्रम आईटीईपी को नई शिक्षा नीति की अनुरूप तैयार किया गया है। जो विद्यार्थियों के लिए ज्यादा उपयोगी होगी। सभी बीएड संस्थानों को अनिवार्य रूप से अब यही पाठ्यक्रम चलाना होगा।
Related Posts




इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पेश किया गया एक चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम है, जो शिक्षक शिक्षा को उच्च शिक्षा के साथ एकीकृत करवाता है। इस प्रोग्राम के आने से दोहरे स्नातक डिग्रियों में जाने वाले समय में एक वर्ष की कमी मिलेगी। इस प्रोग्राम को अगले महीने से लागू करने की पूरी प्रक्रिया जोरो से चल रही है।