NTPC Non-Graduate Exam: रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) में नॉन-ग्रेजुएट पदों के लिए जल्दी ही कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि CBT-I का आयोजन होने जा रहा है। जिसके लिए कुल 3445 पदों पर आवेदन किये गये थे। रेलवे में नॉन-टेक्निकल की इस सीबीटी-I की परीक्षा को 20 दिन तक चलाया जा सकता है। इसमें RRB अजमेर में कुल 71 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी।
इस नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के लिए इस बार परीक्षा के लिए कई अहम बदलाव भी किये गये है जिससे परीक्षा को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जा सकें। RRB अजमेर के अधीन होने वाली CBT-I में ही करीब 6 लाख अभ्यर्थियों के बैठने की संभावना है। इसीलिए परीक्षा की तैयारियां जोरो से की जा रही है। रेलवे ने इससे पहले ग्रेजुएट्स पदों के लिए भर्ती की थी जिसमें सबसे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था उसके बाद से रेलवे की तरफ से ये नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की नॉन-ग्रेजुएट दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। आइये आपको बताते हैं कि इसकी परीक्षा कब तक होंगी।
NTPC Non-Graduate Exam 2025
RRB इतनी बड़ी परीक्षा को प्रतिदिन 3 पारियों में आयोजित करने की तैयारी बना रहा है।इस परीक्षा को भी उसी तरह से संपन्न कराया जाएगा जैसे NTPC की ग्रेजुएट परीक्षा संपन्न कराई गई थी। परीक्षा को तीन पालियों में सुबह 7:30 से शाम 6 बजे तक में तीन पालियों में सम्पन्न कराये जाने की योजना बनाई जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NTPC ग्रेजुएट पदों के लिए हुई पिछली परीक्षा में RRB ने एक दिन में 35,000 कैडीडेट्स को बुलाया था जिसके तहत ये संभावना है कि इस परीक्षा में भी प्रतिदिन 35 हजार अभ्यर्थियों को एक दिन में बुलाने की प्रबल संभावना है। जिससे प्रति पाली में लगभग 12,000 अभ्यर्थी बुलाए जायेंगे।
NTPC Non-Graduate Exam ( Aadhar Authentication in Every Centre)
RRB ने परीक्षा केंद्रो पर नकल की रोकथाम तथा परीक्षा में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए साथ ही जो डमी कैंडीडेट्स परीक्षा देने आते हैं, इन पर रोकथाम के लिए अभ्यर्थियों का प्रत्येक परीक्षा केंद्रो पर आधार ऑथेंटिफिकेशन की सुविधा की जा रही है। इस नजरिये से आपके लिए आधार कार्ड को पूरी तरह से सही कर लेना चाहिए तथा इसे चेक करा लेना चाहिए अन्यथा परीक्षा में आधार वेरिफिकेशन में गड़बड़ी पाए जाने पर आपको परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। बिना आधार सत्यापन के किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Related Posts




NTPC Non-Graduate Exam (The exam will be held in different cities)
इतनी बड़ी भर्ती को संपन्न कराये जान के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड राजस्थान तथा हरियाणा के अलग-अलग शहरों में इस परीक्षा को संपन्न करायेगा। पिछली परीक्षा को राजस्थान के कई शहरों में आयोजित किया गया था साथ ही हरियाणा के हिसार में भी परीक्षा कराई गई थी। इस बार भी इसी तरह से परीक्षा को संपन्न कराया जायेगा।