SSC Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग प्रतिदिन इस समय छात्रों को नया-नया दर्द दे रहा है। कर्मचारी चयन आयोग ने एक बेहद ही चौकाने वाला निर्णय लिया है जिससे बहुत से छात्र परेशान हो गये हैं। छात्रों के साथ इतनी बेईमानी करने में SSC को क्या मिलता है ये पता नहीं पर हमको बताते हैं कि आखिर कर्मचारी चयन आयोग के किस फैसले से छात्रों में काफी आक्रोश है।
SSC Exam 2025(Exam Centre Will be Anywhere in the Country)
दरअसल कर्मचारी चयन आयोग Selection Post Phase XIII 2025 जिसके 2423 पदों के लिए आगामी परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई से होगा। उसके पहले आज कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्रों को लेकर के एक नया अपडेट दिया गया है जिसमें SSC ने नोटिस के जरिए कहा है कि हम परीक्षा केंद्रों को पूरे देश में कहीं भी आयोजित कर सकते हैं।
SSC ने तरफ से दिये गये नोटिस के अनुसार यदि आपने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा केंद्र के तीन Preference यानि की तीन अलग-अलग शहरों को चुनने का मौका दिया जाता है, जिसे आप अपने जिलें या रहने के स्थान के हिसाब से चुनते हैं और विकल्पों को भरते हैं। लेकिन SSC के इस नए अपडेट के अनुसार आपके चुने हुए शहरों या केंद्रों के अलावा भी कर्मचारी चयन आयोग किसी भी जगह आपकी परीक्षा आयोजित करवा सकता है यानि कि यदि आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो आपको SSC मुंबई, दिल्ली या किसी भी अन्य शहर में परीक्षा के लिए भेज सकता है। जिसकों लेकर के छात्रों में काफी परेशानी का माहौल बना हुआ है।
Related Posts




SSC Exam 2025
अभी इस अपडेट को आगामी सेलेक्शन पोस्ट फेज XIII की परीक्षा के लिए ही किया गया है लेकिन आने वाले कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं में भी यही हाल देखने को मिलेगा। जिससे छात्रों को परीक्षा देने में काफी परेशानी आने वाली है। लगभग 350 किमी. तक के दायरे में SSC कही भी आपकी परीक्षाओं को आयोजित करवा सकता है। पिछले दिनों पहचान को लेकर के आये नये अपडेट ने पहले से ही छात्रों को परेशान कर रखा है और उसके बाद अब फिर से इस नये नियम ने छात्रों को काफी चिंता में डाल दिया है।