---Advertisement---

SSC Exam New Update 2025: SSC ने दिया झटका,परीक्षा देते समय नहीं हुई सही पहचान तो मान्यता रद्द व कानूनी कार्रवाई भी

SSC Exam New Rules 2025

SSC Exam New Update 2025: कर्मचारी चयन आयोग अगले महीने से CGL की परीक्षाएं कराने वाला है। उससे पहले ही SSC ने एक ऐसा अपडेट दिया है आगामी होने वाली परीक्षाओं के लिए जिससे कि बहुत से कैडीडेट्स की परीक्षा मान्यता परीक्षा चलते समय ही रद्द की जा सकती है तथा आपको परीक्षा से बाहर किया जा सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये हैं और यदि अभ्यर्थी इन दिशा निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसका अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा साथ ही साथ उसपे कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। आइये आपको बताते हैं कर्मचारी चयन आयोग के इस नये नियम की अच्छी और बुरी दोनों बाते।

SSC Exam New Update 2025(Live Photography During Exam)

दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय और परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव फोटोग्राफी का नया नियम लागू किया है। परीक्षा के शुरू में तथा परीक्षा के अंत में अभ्यर्थियों की फोटो ली जाएंगी। इसके साथ ही आपके कम्प्यूटर के ऊपर एक कैमरा लगाया जाएगा जिसमें अभ्यर्थी को पूरे परीक्षा के दौरान स्पष्ट चेहरा दिखाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही केंद्र पर निर्धारित समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा।

परीक्षा के दौरान बिना अनुमति हॉल छोड़ने पर दोबारा प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपना मूल विकलांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। उन्हें 20 मिनट प्रति घंटे समय अतिरिक्त और स्क्राइब की सुविधा प्रदान की जाएगी। परीक्षा केंद्र में वीडियो निगरानी की व्यवस्था होगी तथा प्रवेश से पहले फ्रिस्किंग (जांच) की जाएगी। किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित व्यवहार पर अभ्यर्थी की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी।

SSC Exam New Update 2025(Good & Bad Things About New Rule)

  • SSC के तरफ से आपकी कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर एक कैमरा लगाकर के कैडीडेट्स की लाइव निगरानी के फायदे भी हैं तथा नुकसान भी।
  • कई जगहों पर प्रवेश करते समय तथा परीक्षा हॉल से निकलते समय कैडीडेट्स एक रहता है पर परीक्षा के दौरान कोई और कैंडीडेट्स परीक्षा दे रहा होता है। इसी धोखाधड़ी को रोकने के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने लाइव फोटोग्राफी का निर्णय लिया है।
  • लाइव फोटोग्राफी में परेशानी ये हो सकती है कि यदि परीक्षा के दौरान कैडीडेट्स का चेहरा किसी तरह से मेल नहीं खाता है तो जो कैडीडेट्स सही है उनकी भी परीक्षा मान्यता को रद्द किया जा सकता है।
  • साथ ही हर बार जब आप कैमरे की तरफ देखेंगे तो जरूरी नहीं कि आप का चेहरा पूरी तरह से कैमरा से मेल खा जाए। इसी वजह से आपकी परीक्षा को निरस्त किया जा सकता है तथा आप पर उचित कार्यवाही भी की जा सकती है।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon