SSC Exam Protest 2025: कर्मचारी चयन आयोग जो कि प्रत्येक वर्ष लगभग लाखों छात्रों के सरकारी नौकरी पाने के सपने को सच करता है। कर्मचारी चयन आयोग की प्रत्येक वर्ष लगभग 10-12 भर्तियां होती है जो कि Tata Consultancy Services (TCS) आयोजित करती है। परंतु हाल ही में आयोजित की गई SSC phase XIII Selection Post 2025 की परीक्षा जो कि 2423 पदों की लिए आयोजित की गई परीक्षा को अपारदर्शी तरीके से कराने पर छात्रों ने आपत्ति जताई है।
SSC Exam Protest 2025(Many Exams Were Cancelled Suddenly)
SSC Selection Post Phase XIII की परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त के बीच संपन्न कराया जाना सुनिश्चित था। परंतु पहले ही दिन बिना किसी पूर्व जानकारी के कुछ केंद्रों पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया। जिसका नोटिस खुद SSC ने अपलोड किया।दरअसल पहले दिन की पहली पाली के पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर में आयोजित परीक्षा को Technical Issues बताकर के रद्द किया गया था।
लेकिन इसके बाद एक और नोटिस जिसमें Educasa International, Hubli में 24/07/2025 की पहली पाली की परीक्षा तथा दोबारा से पवन गंगा ऐजुकेशनल सेंटर के 24/07/2025 से 26/07/2025 के बीचे के सारे पेपर को Technical Issues बताकर के रद्द नोटिस द्दारा रद्द कर दिया गया। इतनी बार परीक्षा को बिना किसी पूर्व नोटिस के रद्द किये जाने को लेकर के छात्रों में काफी नाराजगी उठ गई तथा उन्होने भर्ती बोर्ड तथा SSC के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
SSC Exam Protest 2025(Many Teachers & Students Were Beaten by Police)
परीक्षा केंद्रो के इतने दूर बनाये जाने, कम्प्यूटर के खराब होने, बिना पूर्व नोटिस के परीक्षा को रद्द करने तथा पेपर लीक होने को लेकर के छात्रों ने TCS & SSC के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। जिसके लिए हर जगह से शिक्षकों ने एकजुट होकर के सरकार से बात करने के लिए सरकार के पास ‘दिल्ली चलो’ अभियान के तहत पहुंचे तथा छात्रों के हित के लिए बात करनी चाही।
Related Posts




जाने माने कई शिक्षक जैसे राकेश यादव सर, नीतू मैम, अभिनय सर, विनय सर, पीयूष सर, आदित्य रंजन सर तथा बहुत से जाने माने शिक्षकों ने एकजुट होकर के अपनी बात रखनी चाही, लेकिन पुलिस के द्वारा पहले उनकों बात करने तथा आवाज उठाने के लिए रोका गया। साथ ही साथ उनके साथ मारपीट-अभद्रता तथा बुरा बर्ताब किया गया। कुछ छात्रों को भी पुलिस ने पीटा तथा शिक्षकों तथा छात्रों को एकसाथ बसों तथा अन्य गाड़ियों से पुलिस अपने साथ लेकर के गई। इस तरह की अभद्रता तथा बद्तमीजी से शिक्षकों के साथ पेश आने पर छात्रों तथा शिक्षक कम्युनिटी में काफी ज्यादा नाराजगी है। फिलहाल इस प्रदर्शन को अभी आगे भी जारी रखा जाएगा।