---Advertisement---

SSC JE Recruitment 2025: आज जारी होगा JE का नोटिफिकेशन, 21 जुलाई तक होंगे आवेदन,देखें पूरी प्रक्रिया

SSC JE Notification 2025

SSC JE Recruitment 2025: दोस्तो, कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से SSC JE का नोटिफिकेशन आज रिलीज होने वाला है। जिसमें आवेदन 21 जुलाई तक चलेंगे। तो यदि आप भी कर्मचारी चयन आयोग में JE बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद ही सुनहरा मौका हैं। केंद्रीय स्तर की इस नौकरी में वेतनमान भी ₹29,000 से लेकर के 1,12,400 तक होती है।

SSC JE Notification 2025
SSC JE Notification 2025

कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक वर्ष अपना परीक्षा कैलैंडर जारी कर देता है, जिसमें पूरे वर्ष में लगभग 15 परीक्षाएं सम्पन्न होती है। सिलेबस, जरूरी दस्तावेज, आयु सीमा, परीक्षा पैटर्न, महत्वपूर्ण तिथियां, वेतन, जॉब प्रोबाइल, शैक्षणिक योग्यता। इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको आगे बताने वाले हैं। तो पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े तथा नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आपको कैसे आवेदन करना है वो भी बताएंगे।

SSC JE Recruitment 2025 (Important Dates)

Official Notification Release Date 30 जून 2025
Last Date for Online Application 21 जुलाई 2025
Paper-I 27 अक्टूबर 2025 – 31 अक्टूबर 2025
Paper-II Notified Later

SSC JE Recruitment 2025 (Eligibility Criteria)

  • डिप्लोमा या बैचलर डिग्री (सिविल, मैकैनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)

SSC JE Recruitment 2025 (Age Limit)

  • इसमें ज्यादातर पदों के लिए आयु सीमा (18 वर्ष-30 वर्ष) तक रखी गई है।
  • कुछ पोस्ट के लिए आयु सीमा 32 वर्ष भी रखी गई है।
  • आयु में छूट नियमों के अनुसार लागू है।

SSC JE Recruitment 2025 (Age Relaxation)

कैटेगरी आयु में छूट
SC/ST 05 वर्ष
OBC 03 वर्ष
PWD UR-10, SC/ST-15, OBC-13वर्ष
Ex-Serviceman Service Yrs + 3वर्ष

SSC JE Recruitment 2025 (Selection Process)

प्रथम चरण (CBT-I Exam)

  • विषय- रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, (Civil, Electrical, Mechanical) विषयों से संबंधित प्रश्न
  • कुल अंक – 200
  • नकारात्मक अंकन – 1/4

द्वितीय चरण (CBT-II Exam)

  • Technical प्रश्न (कैंडीडेट्स के द्वारा चुनी गई Field के अनुसार)
  • कुल अंक – 300
  • नकारात्मक अंकन – 1/2
  • Document Verification
  • Medical Test

SSC JE Recruitment 2025 (Application Fee)

Gen/OBC/EWS ₹100
SC/ST/PWD/Women Nil

SSC JE Recruitment 2025 (How To Apply?)

  • इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट (https://ssc.nic.in/) पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको अपना One-Time Registration (OTR) कर लेना है।
  • फिर आपको Log-in करना है।
  • उसके बाद आपको SSC JE 2025 Application के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने जरूरी दस्तावेज तथा अन्य जानकारियों को भरना है।
  • अपने फॉर्म को सभी जरूरी दस्तावेजों तथा एक फोटो व हस्ताक्षर के साथ अपलोड करना है।
  • अंत में आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से शुल्क का भुगतान करना है।
  • अपने फॉर्म की एक प्रति अपने पास रख लेनी है।

SSC JE Recruitment 2025 (Important Links)

Official Website https://ssc.nic.in/
Read More https://ssc.nic.in/

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon