SSC Protest Today News: 24 जुलाई को हुए SSC की परीक्षा के बाद खड़े हुए हंगामें तथा शिक्षकों व छात्रों के साथ हुई मारपीट के बाद से बहुत से शिक्षकों ने मांग उठाई थी DOpt मंत्री तथा SSC चेयरमैन से मिलके उनके सामने अपनी आवाज रखने के लिए। जिसको लेकर के अभिनय सर तथा राकेश यादव सर की आज DOpt मंत्री जितेंद्र कुमार व SSC चेयरमैन के साथ एक मीटिंग में आमने-सामने बात हुई।
इस मीटिंग में राकेश यादव सर व अभिनय सर ने चेयरमैन व मंत्री जितेंद्र कुमार से आमने-सामने बैठकर परीक्षाओं में हो रही धांधली, बदसलूकी व परीक्षा केंद्रों के काफी दूर सेंटर देने के विषय में अपनी आवाज रखी। जिससे चेयरमैन तथा मंत्री जितेंद्र कुमार ने सुना व कई अहम बदलावों के बारे में कहा है तथा एक सप्ताह के भीतर ही चीजों को सही करके परीक्षाओं को सही तरीके से करवाने के लिए कहा है। आइये आपको इस मीटिंग में आगामी परीक्षाओं तथा क्या-क्या बाते मंत्री जितेंद्र सिंह तथा SSC चेयरमैन ने कहीं हैं, आपको विस्तार से बताते हैं।
Related Posts




SSC Protest Today News(SSC Can’t take money for Wrong Questions)
- अभिनय सर के परीक्षा में पूछे गये गलत सवालों के प्रश्न पर मंत्री जितेंद्र कुमार ने निर्णय लिया है कि यदि परीक्षा में गलत सवाल पूछें जाते हैं तो छात्र को उस सवाल के लिए जो ₹100 का शुल्क देना पड़ता था अब से उसे नहीं देना पड़ेगा।
- यदि सवाल सही में गलत होगा तो SSC वो ₹100 छात्र को वापिस करेगा।
- साथ ही लगभग 53,000 अभ्यर्थी जो परीक्षा में गड़बड़ी की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे, उनकी परीक्षाओं को दोबारा से कराने के लिए Reschedule कर दिया गया है यानि उनकी परीक्षाएं दोबारा से होंगी।
- साथ ही SSC CPO के रिजल्ट को भी जल्द ही घोषित किया जाएगा।
- SSC CPO का परिणाम 1 सप्ताह के अंदर घोषित करने के लिए कहा गया है।
- आगामी SSC CGL व SSC Stenographer की होने वाली परीक्षाओं में मंत्री जितेंद्र सिंह व SSC चेयरमैन ने कहा है कि परीक्षाओं को पूरी तरह से साफ-सुथरे तरीके से संपन्न कराया जाएगा।
- साथ ही आगे आने वाली परीक्षाओं तथा Reschedule परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों को 100 किमीं के अंदर ही कराने के लिए कहा गया है।