SSC Selection Post 2025: कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित होने वाली सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें 2423 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए देशभर से 29,40,175 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से प्रति वर्ष इस भर्ती का आयोजन किया जाता रहा है।
स्नातक और उससे उच्च योग्यता स्तर के पदों के लिए 10,22,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं वहीं 12वीं स्तर के पदों के लिए 7,08,401 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं। साथ ही 10वीं स्तर के पदों के लिए 12,09,620 अभ्यर्थियों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। इस भर्ती की प्रारंभिक परीक्षाएं 24 जुलाई से 1 अगस्त के बीच कराई जाएगी।
SSC Selection Post 2025
कर्मचारी चयन आयोग ने 2 जून से 23 जून तक 18 वर्ष से लेकर के 42 वर्ष के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे और आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 28 जून से 30 जून तक मौका दिया था। इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों में ग्रुप ख के अराजपत्रित और ग्रुप ग के गैर तकनीकी पदों पर भर्ती होती है।
विज्ञपित 2423 पदों में से 1169, अनराक्षित हैं जबकि 314 पद SC,ST व 561 पद OBC और 231 पद EWS के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित किये गये हैं। पदों की संख्या को लेकर के अभी अटकलें लगाई जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक अभी पदों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।
Related Posts




SSC Selection Post 2025
आयोग ने साफ किया है कि आवेदन जमा करने और कंप्यूटर आधारित परीक्षा के समय आयोग पात्रता और अन्य पहलुओँ के लिए आवेदनों की विस्तृत जांच नहीं करेगा। चयन प्रक्रिया के अनुसार और दस्तावेज सत्यापन के समय शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों से दस्तावेजों की जांच के समय स्व-सत्यापन सहायक दस्तावेजों की प्रतियां मांगी जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में दस्तावेजों की जांच के दौरान, यदि आवेदन में किया गया कोई भी दावा कैडीडेट प्रमाणित नहीं कर पाता है तो उम्मीदवार की उम्मीदवारी पूरी तरह से रद्द कर दी जाएगी।