---Advertisement---

TGT-PGT Exam 2025: प्रतियोगी छात्रों के लिए बुरी खबर, लोक सेवा आयोग ने लगा दिया भर्ती पर रोक, पूरी जानकारी देखें

TGT-PGT Exam Postponed 2025

TGT-PGT Exam 2025: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (LT) एवं प्रवक्ता की आने वाली 9017 पदों की भर्ती के लिए तैयारी कर रहें प्रतियोगी छात्रों के लिए बेहद बुरी खबर है।माध्मिक शिक्षा विभाग ने इस भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (Lecturer) भर्ती के लिए अधियाचन तो भेजा गया था लेकिन अभी तक ये अधियाचन अपने अंतिम रूप में नहीं पहुंच पाया है, यानि अधियाचन अभी अधूरा निकला। जिसकी वजह से लोक सेवा आयोग ने अब इस भर्ती पर अभी रोक लगा दी है।

साथ ही इस भर्ती से जुड़ी एक और बुरी खबर है जहां प्रतियोगी छात्र सहायक अध्यपाक ग्रेड की परीक्षा की तैयारियों में धरना दे रहें थे तथा उनकी तैयारियों में जुटे थे, सहायक अध्यापक ग्रेड के 15 विषयों का अधियाचन भी लोक सेवा आयोग को अभी तक मिला ही नहीं है। ये एक तरह से बहुत बड़ी लापरवाही कही जा सकती है। जहां छात्र दिन-रात परीक्षा की तैयारियों में ये मानकर के लगे थे कि उनकी परीक्षाएं जल्द ही होने वाली है वहीं इन परीक्षाओं के लिए अभी तक अधियाचन तक नहीं मिला है।

TGT-PGT Exam 2025

आयोग के मीडिया प्रभारी विनोद गौड़ ने स्पष्ट किया है कि अधियाचनों के अधूरे पाये जाने के बाद विज्ञापन पर अभी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है, और जब तक इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं होती है इसका विज्ञापन जारी करना संभव नहीं है। शिक्षक भर्तियों के अटके होने से नाराज छात्र कई दिनों से आयोग के बाहर धरने पर बैठे थे जहां उन पर बीते दिनों पुलिस की लाठियां चली थी।

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)प्रवक्ता संवर्ग (PGT) भर्ती की परीक्षा के लिए कई दिनों से प्रतियोगी छात्र उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षक भर्ती को लेकर के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मीडिया प्रभारी का ये बयान की भर्ती का अधियाचन अभी अधूरा है, छात्रों के लिए काफी कष्टदायक है। इसे प्रशासन की लापरवाही कही जा सकती है।

TGT-PGT Exam 2025 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के GIC में प्रवक्ता के 20 विषय शामिल हैं जिसमें से 19 विषयों में पुरूष संवर्ग के और सिर्फ एक विषय में महिला संवर्ग के लिए ही अधियाचन आयोग के पास पहुंचा है। पुरूष संवर्ग के एक विषय तथा महिला संवर्ग के 19 विषयों का अधियाचन अभी आयोग के पास मिलना बाकी है। वहीं एलटी ग्रेड के 15 विषय हैं लेकिन अभी तक आयोग को इसके किसी भी विषय का अधियाचन नहीं मिला है जिसके बाद से लोक सेवा आयोग ने अभी फिलहाल इस भर्ती पर रोक लगा दी है।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon