TGT-PGT Exam 2025: शिक्षा सेवा चयन आयोग और निदेशालय की संयुक्त बैठक में TGT-PGT भर्ती को लेकर के बड़ा फैसला किया गया है। प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और प्रवक्ता के 30 हजार पदों तथा साथ ही प्राचार्य के 4000 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में हुई बैठक में अधियाचन के प्रारूप पर अंतिम मुहर लगा दी गई है। आयोग की अध्यक्ष प्रों. कीर्ति पांडेय के नेतृत्व में हुई बैठक में उच्च शिक्षा निदेशालय एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से उपलब्ध कराए गए ई-अधियाचन के प्रारूप पर इस विषय को लेकर चर्चा की गई। इसमें अपेक्षा की गई कि विभागों की ओर से NIC के माध्यम से और कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार पोर्टल को तैयार किया जाए तथा प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
TGT-PGT Exam 2025
NIC को पोर्टल विकसित करने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है। इस दौरान उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था करते हुए रिक्तियों का विवरण इकट्ठा करेंगे। आयोग को अगस्त में TGT-PGT के करीब 30 हजार और प्राचार्य के चार हजार पदों पर भर्ती शुरू करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से रिक्त पदों का अधियाचन मिल जाएगा। बैठक में आयोग के सचिव मनोज कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, उपसचिव अधिकारी डॉ. शिवजी मालवीय और उपसचिव डॉ. विकास सिंह मौजूद रहें।
TGT-PGT Exam 2025(869 Vacancies For Assistant Professor)
बैठक में शामिल उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधियों ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों का विवरण जुटा लिया गया है। सहायक निदेशक प्रो. बीएल शर्मा ने बताया है कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 859 खाली पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही प्राचार्य के लगभग 4000 पदों पर भी TGT-PGT के साथ ही भर्ती की जाएगी। इसके लिए आयोग ने महाविद्यालयों से रिक्त पदों का विवरण मांगा है ताकि जल्द से जल्द अधियाचन भेजा जा सकें।
Related Posts



