---Advertisement---

TGT-PGT Exam Date 2025: माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया 9017 पदों के लिए अधियाचन को लॉक, बढ़ाएं गये 112 पद, इसी तिथि को जारी होगा नोटिफिकेशन

TGT-PGT Exam Date 2025

TGT-PGT Exam Date 2025 : प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक)प्रवक्ता भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। जहां बीते दिनों आयोग को स्पष्ट अधियाचन न मिल पाने के कारण भर्ती कब आयेगी, कोई स्पष्टीकरण नहीं था वहीं अब इस भर्ती को हरी झंडी मिल चुकी है। शिक्षक भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को माध्यमिक शिक्षा विभाग का सहयोग न मिलने से संबंधित खबर हमने आपको पिछली पोस्ट के माध्यम से बताया था। वहीं अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 9017 पदों पर अधियाचन को फाइनल कर दिया है।

इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की टीम ने आयोग में जाकर के विषयवार आरक्षण सहित उन सभी बिंदुओं पर स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिसके लिए आयोग ने जानकारी मांगी थी। अभ्यर्थियों को इस एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का सात साल तो नहीं प्रवक्ता भर्ती का 5 साल से इंतजार है।

TGT-PGT Exam Date 2025

इससे पूर्व माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तीन माह पहले ही एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता के 8905 पदों का अधियाचन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेजा था। परंतु आयोग ने अधियाचन वापस भेज दिया था। आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग से विषयवार आरक्षण निर्धारित करने व अन्य आपत्तियों के निस्तारण समेत अभियान दोबारा मांगा था।

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 15 विषयों और प्रवक्ता भर्ती 20 विषयों में होनी है। कुछ ही दिन पहले तक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रवक्ता पद के लिए पुरूष वर्ग में 19 विषयों व महिला वर्ग में एक विषय का अधियाचन भेजा था। यदि आयोग को सारे विषयों का अधियाचन मिल जाता है तो जल्द ही परीक्षा की तिथियां देखने को मिल सकती है।

TGT-PGT Exam Date 2025

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 9017 पदों को आयोग ने फाइनल कर दिया है और जल्द ही भर्ती का विज्ञापन आपको देखने को मिल जाएगा। जिसकी जानकारी हम आपको सबसे पहले पोस्ट के माध्यम से देंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद (राजकीय) के अपर निदेशक ए.के. द्विवेदी ने बयान दिया है कि UPPSC ने विषयवार आरक्षण सहित चार-पांच विंदुओं पर मौखिक जानकारी मांगी थी, जिसकों मिलने के बाद अब इस 9017 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही इसका विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon