TGT-PGT Exam Postponed Again : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षत स्नातक शिक्षक (TGT) के 3539 दों पर भर्ती के लिए 21 जुलाई व 22 जुलाई को लिखित परीक्षा होनी वाली थी लेकिन इसका इस बार भी टलना लगभग तय हो चुका है। क्योंकि आयोग ने बताया था कि परीक्षा के 10 दिनों पहले से ही आपके प्रवेश पत्र जारी कर दिये जाएंगे, लेकिन अभी तक आयोग ने प्रवेश पत्र जारी नहीं किये हैं और परीक्षा के तिथि के अनुसार अब मात्र 6 दिन का समय शेष है।
सोमवार को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में इस मसले पर निर्षय लिया जा सकता है। हालांकि जितने कम दिन परीक्षा के शेष बचे हैं और अभी तक प्रवेश पत्र जारी नहीं किये गये हैं उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि लगभग परीक्षा टलना पूरी तरह से तय है। वहीं अब तक आयोग ने PGT की परीक्षा की तिथि भी स्पष्ट नहीं की है।
TGT-PGT Exam Postponed Again
TGT परीक्षा पूर्व में दो बार तथा प्रवक्ता (PGT) परीक्षा भर्ती अब तक तीन बार स्थगित की जा चुकी है। देखा जाएं तो आयोग पूरी तरह से मजाक कर रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी व पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 को आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली थी लेकिन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के इंतजार में परीक्षा का आयोजन अटका पड़ा है।
TGT-PGT Exam Postponed Again (Allahabad High Court Gave 6 Weeks Notice)
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीजीटी-2013 मामले में याची को 10 दिन के भीतर अभ्यावेदन उप्र. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव के समक्ष प्रस्तुक करने का निर्देश दिया है। सचिव इस अभ्यावेदन पर 6 सप्ताह के भीतर कानून सम्मत फैसला करेंगे।
Related Posts




TGT-PGT Exam Postponed Again
आयोग के गठन के बाद पीजीटी परीक्षा की तीन बार तिथियां घोषित होने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है। वहीं टीजीटी परीक्षा भी दो बार स्थगित कर दी गई है। टीजीटी के लिए 3539 व पीजीटी के लिए कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग पूरी तरह से हमारे साथ मजाक कर रहा है।