---Advertisement---

UG Admission 2025: एडीसी, सीएमपी, ईश्वर शरण में आज से शुरू होंगे यूजी प्रवेश, यहां देखें तीनों महाविद्यालयों के कटऑफ

UG Admission Cut-Off 2025-26

UG Admission 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संघटक सीएमपी डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज तथा ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में 12 अगस्त से स्नातक (UG) में दाखिले शुरू हो गये हैं। दोनों महाविद्यालयों ने सोमवार को पहला कटऑफ जारी कर दिया है। वहीं इविवि में बीए, बीएससी, बीकॉम एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नए कटऑफ जारी किये गए हैं।

CMP Degree College Cut-Off 2025-26

आइये आपको सभी विश्वविद्यालयों के विषयवार तथा कैटैगरी वाइस कटऑफ के बारे में बताते हैं। सीएमपी में बीए प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 370, एसटी का 200, बीकॉम में अनारक्षित का 390, एसटी का 200, बीएससी बायो में अनारक्षित का 470, एसटी का 350, बीएससी मैथ्य में अनारक्षित का 390, एसटी का 110, बीसीए में अनारक्षित का 390, एसटी का 50, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए में अनारक्षित वर्ग का 510 एवं एसटी का 300 अंक है।

अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग (https://cmpadmission.cmpcollege.ac.in/ ) के माध्यम से होगी। इसके बाद सीटों का आवंटन वरीयता क्रम के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश संबंधी विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट (https://cmpcollege.ac.in/ ) पर देख सकते हैं।

Eshwar Sharan Degree College Cut-Off 

वहीं ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में बीएएलएलबी प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 480 व एसटी का 280 अंक है। इसके अलावा बीए में प्रवेश के लिए अनारक्षित का कटऑफ 370, बीकॉम में 415, बीएससी मैथ्स में 370 एवं बीएससी बायो में 450 अंक है। इन पाठ्यक्रमों में एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश महाविद्यालय की वेबसाइट (https://isdc.ac.in/ ) के माध्यम से ऑनलाइन होंगे।

Allahabad Degree College Cut-Off

एडीसी में बीकॉम प्रवेश के लिए अनारक्षित वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 400 अंक, बीएससी में 350 व बीए में 350 अंक है। बीए, बीएससी, बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्रों को मंगलवार को कीडगंज परिसर और बीए व बीकॉम में प्रवेश के लिए छात्राओं को आवश्यक प्रपत्रों के साथ जीरो रोड परिसर में संपर्क करना है। सुबह 9 से 11 बजे तक के बीच रिपोर्ट करनी है।

बीकॉम में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 420 अंक से 425 अंक,एससी का 289 से 306, एसटी का 172 से 214 अंक, बीएससी बायों में अनारक्षित वर्ग का 496.33, एससी का 445.84, एसटी का 346.04 अंक, बीए में अनारक्षित वर्ग का 424 अंक, एससी का 374, एसटी का 221 अंक, पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम आपदा प्रबंधन व पर्यावरण अध्ययन में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 391 अंक, ओबीसी का 258 अंक, EWS का 327 अंक, एससी का 246, एसटी का 161 अंक, बीएससी गणित में अनारक्षित का 414 अंक, ओबीसी का 390 से 414, EWS का 384 से 414, एससी का 338 से 414, पांच वर्षीय इंटिग्रेटड पाठ्यक्रम बीसीए-एमसीए में अनारक्षित का 409, EWS का 377, ओबीसी का 363 अंक, एससी का 274 अंक, बीसीए में EWS का 398, ओबीसी का 391 अंक है।

Other College Cut-Off 2025-26

साथ ही इविवि के संघटक राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय ने भी बीकॉम प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दिया है। अनारक्षित वर्घ का कटऑफ न्यूनत 150अंक, ओबीसी का 130 अंक, EWS का 120 अंक है। साथ ही एसएस खन्न महिला महाविद्यालय में बीएएलएलबी (ऑनर्स) सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी की गई है। तथा नामांकन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है। वहीं आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में 12 अगस्त से यूजी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश के लिए तुरंत महाविद्यालयों तथा डिग्री कॉलेजों से संपर्क करें।

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon