UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम इस सप्ताह दो बार बदलाव कर चुका है जहां सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली उसके अगले दो दिनों तक अच्छी धूप और खिलाखिला मौसम देखा गया था। लेकिन अब फिर से बीते शुक्रवार से मौसम ने करवट ली है तथा 9 व 10 अगस्त को मौसम विभाग के अनुसार अच्छी खासी बारिश देखने को मिलेगी।
आज के दिन जिन शहरों में अधिकतम तापमान देखने को मिलेगा वो जालौन, औरैया, प्रयागराज, खागा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बांदा, हमीरपुर, आगरा, फिरोजाबाद हैं। इन जिलों में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। आज के दिन कहीं पर भी आंधी या तेज हवाएं नहीं चलेंगी। आइये आपको किन जिलों में बारिशि होगी तथा किन जिलों में मात्र छिटपुट बारिश होगी, उसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।
UP Weather Today (Cities with Sporadic Rainfall)
प्रयागराज, फिरोजाबाद, बांदा, आगरा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, औरैया, गाजीपुर, कन्नौज, कानुपुर, मैनपुरी, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, प्रतापगढ़, बहराइच इन शहरों में आज दिन भर हल्की बारिश तथा बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। इन शहरों में तेज बारिश या तेज हवाएं देखने को नहीं मिलेगीं। साथ ही हल्की धूप थोड़ी देर के लिए देखने को मिल सकती है।
UP Weather Today (Cities With Rain & Lightning Strike)
आइये आपको बताते हैं उन जिलों के बारे में जहां आज और कल बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की संभावना है। नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, कानपुर नगर, बहराइच, नवाबगंज, गोंडा, बस्ती, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अयोध्या, देवरिया, कुशीनगर, सोनभद्र, आजमगढ़, रेनूकूट इन शहरों तथा जिलों में आज व कल बादल गर्जन के साथ बिजली गिरने तथा बारिश देखने को मिलेगी।
Related Posts




UP Weather Today (News from Various States on Weather)
- उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में बाढ़ ने कहर बरपा रखा है।
- बारिश के चलते झारखंड में 431 तथा हिमाचल प्रदेश में 202 लोगों की मौते हो चुकी है।
- बिहार में बारिश के चलते 230 स्कूल बंद हैं।
- चंदौली में बांध ओवरफ्लो हो चुका है। फर्रूखाबाद के 40 गांवों में पानी भर गया है।
- लखनऊ एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है।
- प्रयागराज में 10 दिनों से बाढ़ की वजह से 15 गांवों में पानी घुस गया है, तथा इस बाढ़ में 50 हजार लोग फंसे हैं। बिहार में 230 स्कूल बंद है तथा बेगूसराय तथा 4 अन्य जिलों में गंगा का पानी उफान पर है।