---Advertisement---

UPSI Notification Out 2025: आ गई UPSI की बंपर भर्ती, बहुत बड़ी खुशखबरी, देखें पूरी जानकारी यहां

UPSI 2025

UPSI Notification Out 2025: जिस भर्ती को लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार था आखिरकार वो भर्ती आ ही गई है। इस वक्त की सबसे बड़ी खुशखबरी आपको हम देने जा रहें हैं UPSI 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें कुल पदों की संख्या 4543 हैं। इसका ऑफिशियल नोटिस उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से जारी कर दिया गया है जिसे आप उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी जाकर के देख सकते हैं।

आयु सीमा, योग्यता, आयु में छूट, परीक्षा तिथि, आवेदन की तिथि, पुरूष तथा महिलाओं के लिए रिक्त पदों की संख्या, पोस्ट वाइज पदों की संख्या तथा इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको बताने वाले हैं तो पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें ताकि सारी जानकारी आपको इस UPSI 2025 के नोटिफिकेशन के बारे में प्राप्त हो सकें।

UPSI Notification Out 2025

उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरूष/महिला) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण –

श्रेणी संख्या
अनारक्षित वर्ग 1705
EWS 422
अन्य पिछड़ा वर्ग 1143
अनुसूचित जाति 890
अनुसूचित जनजाति 82
योग 4242

प्लाटून कमांडर पीएसी/उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए)

श्रेणी संख्या
अनारक्षित वर्ग 56
EWS 13
अन्य पिछड़ा वर्ग 36
अनुसूचित जाति 28
अनुसूचित जनजाति 02
योग 135

प्लाटुन कमांडर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए)

श्रेणी संख्या
अनारक्षित वर्ग 25
EWS 6
अन्य पिछड़ा वर्ग 16
अनुसूचित जाति 12
अनुसूचित जनजाति 1
योग 60

महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पीसी) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए)

श्रेणी

संख्या

अनारक्षित वर्ग 47
EWS 10
अन्य पिछड़ा वर्ग 27
अनुसूचित जाति 21
अनुसूचित जनजाति 01
योग 106

UPSI Notification Out 2025 (Important Dates)

विवरण प्रारम्भ तिथि अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 12/08/2025 11/09/2025
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 12/08/2025 11/09/2025
जमा किये गये शुल्क के समायोजन की तिथि 12/08/2025 13/09/2025

UPSI Notification Out 2025

पदों की वरीयता का चयन –

पुरूष अभ्यर्थियों हेतु वरीयता का विकल्प

  1. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस
  2. प्लाटून कमांडर पीएसी/उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस
  3. प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल

महिला अभ्यर्थियों हेतु वरीयता का विकल्प

  • उप निरीक्षक नागरिक पुलिस
  • उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (महिला) (पीसी) (महिला बटालियन हेतु)
  • अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र में पदों हेतु वरीयता देना अनिवार्य है।
  • एक बार आवेदन पत्र में वरीयता देने के बाद उसमें किसी प्रकार का परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा।
  • प्रत्येक अभ्यर्थी को उपलब्ध विकल्पों के सापेक्ष वरीयता का चयन करना अनिवार्य होगा।

UPSI Notification Out 2025 (Selection Process & Eligibility)

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाये अभ्यर्थियों में से, बोर्ड लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आरक्षण नीति के अनुसार तथा प्रत्येक श्रेणी के अनुरूप चयन सूची को तैयार किया जाएगा और उसे चिकित्सा परीक्षा/चरित्र सत्यापन के बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • उसके बाद बोर्ड द्वारा कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी।

UPSI Notification Out 2025 (Application Fee)

सामान्य वर्ग/EWS/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) ₹500/-
SC/ST ₹400/-

UPSI Notification Out 2025 (Eligibility)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अर्हता।
  • यदि आप अपेक्षित शैक्षिक अर्हता हेतु परीक्षा में सम्मिलित हुए अथवा सम्मिलित होने वाले (Appearing) अभ्यर्थी हैं तो आप पात्र नहीं होंगे।
  • इसमें बोर्ड का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।

 (Certification Time Limit & Date For Various Reserved Category)

  • ST/SC का जाति प्रमाण पत्र तिथि 11/09/2025 के पहले का होना चाहिए इसके बाद का नहीं।
  • OBC/EWS का जाति प्रमाण पत्र 1अप्रैल 2025 के बाद तथा 11 सितंबर 2025 के पहले का होना चाहिए।

Age Limit (01/07/2025)

  • अभ्यर्थी को 21 वर्ष से अधिक तथा 28 वर्ष से कम की आयु का होना अनिवार्य है।

 UPSI 2025 (Age Relaxation)

श्रेणी अधिकतम आयु सीमा में छूट
सामान्य वर्ग 03 वर्ष
अनुसूचित जाति 05+03 वर्ष
अनुसूचित जनजाति 05+03 वर्ष
OBC 05+03 वर्ष
उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य कर्मचारी 05+03 वर्ष

UPSI Notification Out 2025 (Exam Pattern)

विषय प्रश्ननों की संख्या अधिकतम अंक
सामान्य हिंदी 40 100
मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान 40 100
संख्यात्मक व मानसिक योग्यता परीक्षा 40 100
मानसिक अभिरूचि परीक्षा/तार्किक परीक्षा 40 100
  • भारतीय न्याय संहिता (BNS) तथा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) दो नये संहिता को इस बार जोड़ा गया है बाकि का पूरा सिलेबस पहले जैसा ही है।
  • प्रत्येक विषय में 35% (14 प्रश्नों) लाना अनिवार्य है तथा कुल प्रश्नपत्र का 50% लाना अनिवार्य है।
  • कोई भी नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं है।

UPSI 2025 (Physical Standard Test)

ऊँचाई सीना
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति (पुरूष) 168 सेंमी. 79 सेमी. (84सेमी. फुलाव)
अनुसूचित जनजाति (पुरूष) 160 सेमी. 77 सेमी. (82सेमीं. फुलाव)
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति (महिला) 152सेमी.
अनुसूचित जनजाति (महिला) 147सेमी.
  • पुरूष अभ्यर्थियों का सीने में न्यूनतम 5सेमीं. का फुलाव होना अनिवार्य है।
  • महिला अभ्यर्थियों का वजन न्यूनतम 40किग्रा. होना चाहिए।

UPSI 2025 (Physical Efficiency Test)

दौड़ समय
पुरूष 4.8किमी. 28 मिनट
महिला 2.4 किमी. 16 मिनट

 

---Advertisement---

Related Post
WhatsApp Icon Telegram Icon