UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन भयंकर बारिश व तूफान देखने को मिलेगा। 26 जुलाई व 27 जुलाई को प्रदेश के की जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। तथा कई जिलों में तेज तूफानी हवाएं देखने को मिलेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में कल मूसलाधार बारिश तथा तेज तूफान ने दस्तक दी थी। अगले 72 घंटें प्रदेश में क्या रहेगा मौसम आइये आपको इसकी सारी जानकारी देते हैं।
आज व कल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश व वज्रपात देखने को मिलेगा। उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में अगले कई दिनों में काफी बारिश व तूफान देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मानसून के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी है जिससे प्रचंड मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।
UP Weather Update Today
आज व कल प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, फतेहपुर, लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, बलिया, रायबरेली, सीतापुर, शामली, आजमगढ़, सुल्तानपुर, हमीरपुर, अंबेडकरनगर, महोबा, झांसी, ललितपुर, इन जिलों में अगले 72 घंटे भारी बारिश व तेज हवाओं के साथ तूफान देखने को मिलेगा। साथ ही इन जिलों में बिजली गिरने की भी प्रबल संभावना है।
शनिवार से लेकर के मंगलवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए पहले ही चेतावनी जारी कर दी है। तथा नदियों व नहरों के पास रहने वालों को अगले कुछ दिनों तक नदियों व नहरों के पास न जाने की सलाह दी गई है। आगरा, मिर्जापुर, कन्नौज, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, गोंडा, सिध्दार्थनगर में भी बारिश के साथ-साथ आंधी देखने को मिलेगी।
Related Posts
UP Weather Update Today(Alert For 15 District For Heavy Rain)
मेरठ में अब तक सबसे ज्यादा 108मिमी. बरसात दर्ज की गई है। पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी। ऐसी में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए प्रयागराज, कौशांबी, मेरठ, चित्रकूट, मुरादाबाद, बलिया, अलीगढ़, अमेठी, इटावा, गाजियाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हापुड़, हमीरपुर, देवरिया आदि जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।